कांग्रेस ने बदले कई राज्यों के प्रभारी, अजय कुमार लल्लू को मिली ओडिशा की जिम्मेदारी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नई दिल्ली। कांग्रेस ने पार्टी संगठन में महत्वपूर्ण बदलाव करते हुए 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए आज नये प्रभारी महासचिवों की नियुक्ति की है। कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इन नियुक्तियों को मंजूरी देते हुए नये पदाधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपना काम शुरु करने को कहा है।

उन्होंने बताया कि कांग्रेस ने पार्टी महासचिव भूपेश बघेल को पंजाब तथा डॉ सैयद नासिर हुसैन को जम्मू कश्मीर तथा लद्दाख का प्रभारी बनाया है। पार्टी ने रजनी पाटिल को हिमाचल तथा चंडीगढ़, बीके हरिप्रसाद को हरियाणा, हरीश चौधरी को मध्य प्रदेश, गिरीश चाडोनकर को तमिलनाडु, अजय कुमार लल्लू को ओडिशा, के राजू को झारखंड, मीनाक्षी नटराजन को तेलंगाना, सप्तगिरि शंकर उलाका को मणिपुर, त्रिपुरा, सिक्किम तथा नगालैंड और कृष्णा अलावेरु को बिहार का प्रभारी बनाया है।

उन्होंने बताया कि पार्टी ने अब तक प्रभारी रहे दीपक बाबरिया, मोहन प्रकाश, भारत सिंह सोलंकी, राजीव शुक्ला, अजय कुमार और देवेंद्र यादव के प्रभारी के रूप में किए गए कार्यों की सराहना की है।

यह भी पढ़ें:-Road Accident: प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर बस से टकराई महाकुंभ जा रहे श्रद्धालु की बोलेरो, 10 लोगों की मौत, 19 घायल

संबंधित समाचार