बरेली: महाकुंभ गए कार चालक की संदिग्ध अवस्था में मौत, परिवार में मचा कोहराम 

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

आंवला, अमृत विचार : मालिक के परिवार को लेकर महाकुंभ गए एक कार चालक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचने पर परिवार में कोहराम मच गया। मोतीपुरा के ग्रामीणों ने बताया कि नेमसिंह (46) एक ट्रांसपोर्ट पर ट्रक चलाता है। ट्रांसपोर्टर का परिवार 10 फरवरी को महाकुंभ गया था। कार चलाने के लिए नेमसिंह को ले गया। वहां ट्रांसपोर्टर का परिवार नेमसिंह को कार में छोड़कर मेले में चला गया।ां

दो दिन पहले नेम सिंह की मौत हो गई। पड़ोस में खड़ी कार चालकों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में परिजनों को सूचना दी। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचा तो परिवार समेत गांव में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने बताया कि 10 माह पहले नेमसिंह की पत्नी की बीमारी से मौत हो चुकी है। उसके परिवार में दो बेटे और एक बेटी है, सभी अविवाहित हैं।

संबंधित समाचार