कानपुर में चौथे दिन भी SNK पान मसाला कारोबारी के यहां आयकर विभाग की रेड जारी: टीम ने दीवारों-दरवाजों के भीतर लॉकर तलाशे

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। एसएनके पान मसाला कारोबारी और उससे जुड़े व्यापारियों के कन्नौज, बरेली, गोवा, मुंबई, नोएडा समेत 55 ठिकानों पर बीते चार दिनों से जारी आयकर विभाग की छापेमारी में हजारों करोड़ों रुपये से ज्यादा की कर अपवंचना मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है। 

दिल्ली समेत कई जिलों की आयकर विभाग की संयुक्त टीम ने कानपुर में स्वरूप नगर, किदवई नगर, पनकी आदि स्थानों पर एसएनके समूह के मालिकों के घरों और फैक्ट्रियों पर बुधवार को छापेमारी की थी। इसके बाद से लगातार जांच-पड़ताल और पूछताछ का काम जारी है। एसएनके कारोबारी से जुड़े कन्नौज के इत्र कारोबारी और अन्य शहरों में एसएनके की एजेंसी लिए व्यापारियों के यहां भी छापे की कार्रवाई चल रही है। 

यहां तक कि एसएनके के लिए ट्रांसपोर्ट और सुपारी, कत्था आदि सप्लाई करने वाले कारोबारी भी आयकर विभाग की पड़ताल के घेरे में है। सूत्रों के मुताबिक आयकर टीम कारोबारियों के पास करोड़ों रुपये के आभूषण, करोड़ों की नकदी और अरबों रुपये की ऐसी संपत्ति का पता लगा चुकी है, जिसका हिसाब कारोबारी नहीं दे पा रहे हैं। अलग-अलग बैठाकर फर्म के अधिकारियों का क्रास एग्जामिनेशन किया जा रहे हैं। सूत्रों की माने तो इस कवायद में अधिकारियों को कई और सुराग मिले है। 

दीवारों-दरवाजों के भीतर तलाशे लॉकर  

पान मसाला उद्योग से जुड़े कारोबारियों के यहां छापे में आयकर टीमों ने अलमारी, बेड और किचन तक खंगाले। दीवारों से लेकर दरवाजों तक में खुफिया जगह तलाश की। फोरेंसिक टीम के साथ कई एक्सपर्ट भी आयकर अधिकारियों के साथ जांच पड़ताल में शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- पिनाका का मूल्यांकन करने शहर आ सकता फ्रांसीसी दल, PM Modi के दौरे में फ्रांस ने पिनाका रॉकेट लांचर खरीदने में दिखाई दिलचस्पी

संबंधित समाचार