कानपुर में रुपये हड़पने में फंसे व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष: प्लॉट किसी और को बेचा, रुपये मांगने पर जान से मारने की दी धमकी

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष समेत उनकी मां और भाई पर चकेरी में प्लॉट बेचने के नाम पर रुपये हड़पने का आरोप लगा है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि उन्होंने जब अपनी रकम मांगी तो आरोपियों ने धमकाया। न्यायालय के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई।  

सैनिक नगर अहिरवां निवासी दुर्गेश वर्मा के अनुसार इलाके के महेश वर्मा आदर्श व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष हैं। दुर्गेश ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि अप्रैल 2023 में महेश वर्मा ने उन्हें अहिरवां में आठ लाख रुपये में 100 वर्गगज का प्लॉट देने की बात कही। इस पर उन्होंने महेश समेत उनकी मां सत्यवती और भाई हिमांशु के खातों में 3.85 लाख रुपये भेज सौदा तय कर दिया।  

इसके कुछ माह बाद उन्हें पता चला कि आरोपियों ने प्लॉट किसी और को बेच दिया। उन्होंने अपनी रकम वापस मांगी तो आरोपी उन्हें फर्जी मुकदमे में फंसा देने की धमकी देने लगे। साथ ही आरोपियों ने गाली गलौज भी किया। जिसके बाद उन्होंने चकेरी पुलिस समेत पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से शिकायत की। आरोप है कि पुलिस के कार्रवाई न करने पर उन्होंने न्यायालय की शरण ली। इस संबंध में इंस्पेक्टर संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि तहरीर पर रकम हड़पने और धमकाने की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें- Indian Railway: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! आज से नई दिल्ली-वाराणसी के बीच वंदे भारत ट्रेन की शुरूआत...इतने बजे पहुंचेगी Kanpur Central

संबंधित समाचार