वक्फ बिल पर जेपीसी रिपोर्ट का विरोध, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड छेड़ेगा बहुजन एलांयस के साथ मिलकर आंदोलन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

माहौल बनाने के लिए चार बड़े शहरों में होंगे सम्मेलन, शुरुआत आज दिल्ली से

जमीर सिद्दीकी, कानपुर। वक्फ बिल पर जेपीसी की रिपोर्ट का विरोध करते हुए ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने भारतीय बहुजन एलांयस के साथ मिलकर डॉ आंबेडकर के जन्म दिवस 14 अप्रैल से राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन छेड़ने की घोषणा की है। इससे पहले चार बड़े शहरों मंं सम्मेलन करके माहौल बनाया जाएगा। पहला सम्मेलन शनिवार को नई दिल्ली में आहूत किया गया है। इसके बाद 25 फरवरी को मुंबई, 8 मार्च को बेंगलुरू और 23 मार्च को कोलकाता में सम्मेलन आयोजित होंगे। यह जानकारी इंडियन नेशनल लीग के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा पर्सनल लॉ बोर्ड के संस्थापक सदस्य प्रोफेसर मोहम्मद सुलेमान ने दी।  

प्रोफेसर सुलेमान ने कहा कि जनता की भावनाओं को दरकिनार करके सरकार जेपीसी रिपोर्ट के आधार पर वक्फ बिल लागू करने की तैयारी में है। इसके विरोध में दिल्ली सम्मेलन की कमान मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के राष्ट्रीय प्रवक्ता कासिम इलियास रसूल संभालेंगे। मुख्य अतिथि सुप्रीमकोर्ट के अधिवक्ता प्रशांत भूषण होंगे। पूर्व सांसद प्रो. राम बक्श वर्मा, ,पूर्व आईपीएस बीपी अशोक एवं शब्बीर अहमद भी शिरकत करेंगे। इस सम्मेलन में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, भारतीय बहुजन एलायंस के अतिरिक्त सिख पसर्नल लॉ बोर्ड भी शामिल है। विशेष तौर पर सैयद कासिम रसूल इलियास के अलावा साहिब सिंह धांगर एवं जगमोहन सिंह भी शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें- कानपुर में रुपये हड़पने में फंसे व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष: प्लॉट किसी और को बेचा, रुपये मांगने पर जान से मारने की दी धमकी

 

संबंधित समाचार