Bareilly: सड़क हादसे में युवक की मौत, परिजन बोले- सिर पर लोहे की रॉड मारकर की हत्या

बरेली, अमृत विचार। प्रेमनगर थाना क्षेत्र में स्थित हार्टमैन पुल पर एक दर्दनाक हादसे में युवक की मौत हो गई। अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुई इस घटना को पुलिस सड़क दुर्घटना मान रही है, जबकि परिजन इसे हत्या का मामला बता रहे हैं।
सचिन की हादसे में मौत, परिजनों को हत्या का शक
मृतक की पहचान किला थाना क्षेत्र के गड़ी चौकी निवासी 21 वर्षीय सचिन के रूप में हुई है। घटना रात करीब 12 बजे की बताई जा रही है, जब सचिन अपने एक दोस्त के साथ पार्टी करने की बात कहकर घर से निकला था। कुछ देर बाद सूचना मिली कि वह हार्टमैन पुल के पास घायल अवस्था में पड़ा है। उसे तत्काल नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
परिजनों का आरोप, सिर पर लोहे की रॉड से किया गया वार
मृतक के परिजन दिनेश का आरोप है कि सचिन की हत्या की गई है। उनका कहना है कि सचिन के सिर पर लोहे की रॉड से वार किया गया, जिससे उसकी मौत हुई। वहीं, प्रेमनगर थाने के इंस्पेक्टर आशुतोष रघुवंशी का कहना है कि यह एक सड़क दुर्घटना है, जिसमें किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत हुई है।
पुलिस ने शुरू की जांच, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की बात कही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है ताकि घटना की सच्चाई सामने आ सके।
यह भी पढ़ें- Bareilly: पुलिस भर्ती...मंजिल से कुछ कदम दूरी पर लड़खड़ाकर गिरा युवक, 12वें राउंड में टूटा पैर