Bareilly: पुलिस भर्ती...मंजिल से कुछ कदम दूरी पर लड़खड़ाकर गिरा युवक, 12वें राउंड में टूटा पैर
On

कैंट, अमृत विचार। नकटिया पीएसी में पुलिस भर्ती की दौड़ के दौरान एक युवक गिर कर गंभीर रुप से घायल हो गया। इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले भी दौड़ के दौरान गिरने से कई युवक चोटिल हो चुके है।
बदायूं के कादर चौक थाना क्षेत्र के गांव लोहा ढेर निवासी सुरजीत (25) शुक्रवार सुबह नकटिया स्थित पीएसी मैदान में आयोजित पुलिस भर्ती दौड़ में हिस्सा ले रहा था। दौड़ के 12वें राउंड में पहुंचते ही वह गिर गया। जिससे उसके पैर में गंभीर चोट लग गई और फैक्चर हो गया। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने उसे एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। डॉक्टरों के अनुसार सुरजीत की हालत स्थिर है। लेकिन दौड़ के दौरान लगी चोट के चलते उसे कुछ दिन आराम की सलाह दी गई है।