केन्या में मंकीपॉक्स के 41 मामलों की पुष्टि, एक व्यक्ति की मौत

नैरोबी। केन्या में मंकीपॉक्स के 41 मामलों की पुष्टि हुई है जो 12 कंट्रियों में फैले हुए हैं। इसके साथ ही, जुलाई 2024 में शुरू हुए प्रकोप के बाद से एक मौत की भी पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय में प्रधान सचिव मैरी मुथोनी ने कहा कि 41 मामलों के कुल 271 संपर्कों की पहचान की गई है, युगांडा और रवांडा में सबसे ज्य़ादा मामलों की पुष्टि हुई हैं। उन्होंने कहा कि जहां पर मंकीपॉक्स के मामले सबसे ज्यादा हैं वहां पर मंत्रालय ने काउंटी सरकारों और भागीदारों के साथ मिलकर इस वायरस के प्रसार को बनाए रखने के लिए सभी उच्च जोखिम वाले काउंटियों में निगरानी प्रयासों को तेज कर दिया है।
अधिकारी ने बताया कि सीमा पार से आए 33 लाख से अधिक यात्रियों की जांच की गई है और संदिग्ध मामलों के 419 नमूनों का परीक्षण राष्ट्रीय सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रयोगशाला और साझेदार प्रयोगशालाओं में किया गया है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय शिक्षा मंत्रालय के साथ संयुक्त रूप से कार्य में जुटा है ताकि मंकीपॉक्स वायरस के प्रसार को विद्यार्थियों के बीच फैलने से रोका जा सके।
मुथोनी ने कहा, देश में सीमा पार से भारी संख्या में लोगों की आवाजाही के कारण मंकीपॉक्स वायरस के और अधिक फैलने का खतरा बना हुआ है। इस वायरस का प्रसार रोकने के लिये तत्काल उचित कदम उठाने की जरूरत है।" उन्होंने जनता से सतर्क रहने का आग्रह किया और नियमित रूप से हाथ धोने तथा अपने आसपास स्वच्छता पर ध्यान देने सलाह दी है।
ये भी पढे़ं : डोनाल्ड ट्रंप ने जीवाश्म ईंधन के उत्पादन में वृद्धि को लेकर कार्यकारी आदेश पर किए हस्ताक्षर