कानपुर में सड़क हादसों में दवा व्यापारी और सीओडी कर्मी की मौत: परिवार में मची चीत्कार

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। शहर के अलग-अलग थानाक्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में दवा व्यापारी, सीओडी कर्मी और प्राइवेट कर्मी की जान चली गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद परिवार में चीख पुकार मच गई। पुलिस हादसे के बाद घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। 

कल्याणपुर थानाक्षेत्र के अंबेडकरपुरम आवास विकास निवासी 55 वर्षीय नरेंद्र मिश्रा दवा सप्लायर व्यापारी थे। परिवार में पत्नी अंजू, बेटा भरत, बेटी अपूर्वा है। जन पर्यावरण सेवा समिति एनजीओ चलाने वाले उनके भाई धीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार को वह बाइक से काम पर निकले थे। वहां से करीब रात आठ बजे वापस घर लौट रहे थे। बताया कि घर से 50 मीटर की दूरी पर आते समय तेज रफ्तार दूसरी बाइक सवार ने टक्कर मार दी। 

जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना देकर अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। हादसे में मौत के बाद पत्नी बदहवास हो गई। वहीं साथी की मौत के बाद पोस्टमार्टम हाउस में शहर के कई दवा व्यापारी और मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव पहुंचे थे।

इसी तरह बाबूपुरवा थानाक्षेत्र के मुंशीगंज इलाके में रावेंद्र कुमार के मकान में किराए पर रहने वाले प्रयागराज के कीडागंज निवासी 56 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार की मौत हो गई। वह सीओडी में सर्विस करते थे। परिवार में पत्नी अंजू, बेटा आकाश, बेटी एकता, तान्या है। बताया कि कुछ दिन पहले पिता बाइक से घर गए थे, वहां से लौटते समय हाईवे पर हादसे के शिकार हो गए थे। इस कारण चोट लगने के कारण चार दिन से ऑफिस नहीं जा रहे थे। शनिवार सुबह उनका शव कमरे में पड़ा मिला। पुलिस ने जांच कर परिजनों को प्रयागराज सूचना दी।

ये भी पढ़ें- कानपुर में चकेरी पुलिस ने BJP नेता को हिरासत में लिया: कार्यकर्ताओं ने घेरा थाना, पुलिस-प्रशासन के खिलाफ कर रहे नारेबाजी, VIDEO

संबंधित समाचार