Kanpur में मकान बेचने को लेकर विवाद में फायरिंग: एलडीए कर्मी पर झोंका फायर, बाल-बाल बचे, 14 लोगों पर FIR

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। ग्वालटोली थानाक्षेत्र में मकान बेचने को लेकर चल रहे विवाद के बाद आरोपियों ने एलडीए कर्मी समेत उनकी पत्नी को बुरी तरह से घात लगाकर मारपीट की। इसके बाद जान से मारने की नियत से पुरुष पर फायर झोंक दिया। जिस वह बाल-बाल बच गए। महिला ने पति को अस्पताल में भर्ती कराकर आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। 
   
ग्वालटोली निवासी नीतू के अनुसार पति रतनलाल एलडीए लखनऊ में कार्यरत हैं। जनवरी में भूमितल का हिस्सा प्रेम कुमार से खरीदा था जिसकी लिखापढी उनके पास है। मकान बेचने को लेकर प्रथमतल पर रह रहे प्रशान्त उर्फ कल्लू, सुमित, अमित, मनीष तथा उनकी मां मिथलेश खुन्नस मानने लगे। मकान का विवाद न्यायालय में विचाराधीन है। आरोप है, कि उनके ऊपर पर हमला हो चुका है। 

नीतू के अनुसार 10 फरवरी की शाम 7:30 बजे पति रतन लाल के साथ एक समारोह में घर से निकली थीं तभी घात लगाए उन लोगों ने अज्ञात 7-8 लोगों के साथ असलहों से लैस होकर पति पर हत्या के प्रयास के इरादे से फायर झोंक दिया। इसके बाद उन दोनों को बुरी तरीके से मारापीटा। गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी दी। महिला के अनुसार इसके बाद पति को उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर बताई है। 

महिला का आरोप है, कि आरोपियों ने अस्पताल में आकर जान से मारने की धमकी दी जिसका वीडियो उनके पास है। इस संबंध में ग्वालटोली थाना प्रभारी दुर्गेश मिश्रा के अनुसार महिला की तहरीर पर प्रशांत उर्फ कल्लू, सुमित, अमित, मनीष, मिथलेश, अमन राही उर्फ छोटू, सात से आठ अज्ञात के विरुद्ध हत्या के प्रयास, साधारण दंगे की धारा, हथियार से हमला करने, धमकाना समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- भाजपा नेता ने फतेहपुर बीजेपी जिलाध्यक्ष पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- पद दिलाने के नाम पर 50 लाख हड़पे, जानिए पूरा मामला

 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

Messi India Tour: भारत में धूम मचाने को तैयार मेस्सी, कोलकाता में होगा भव्य स्वागत, एक क्लिक में जानें पूरा शेड्यूल
1988 में बैलों से हल चलाकर शुरू की खेती.. आज लगाते हैं सवा लाख का चश्मा, पद्मश्री किसान रामसरन ने सीएम योगी को सुनाए अपनी मेहनत के किस्से
पद्मश्री किसान रामसरन के द्वार पहुंची सरकार, सीएम योगी ने बाराबंकी से शुरू की किसान पाठशाला, प्रगतिशील किसानों का किया सम्मान
मुझे अब भी इस खेल से प्यार है... महिला पहलवान विनेश फोगाट ने संन्यास से लिया यू-टर्न, ओलंपिक पदक पर नजरें
यूपी में अब 'खेत पर होगी खेती की बात' किसानों के बीच पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ