Kanpur में मकान बेचने को लेकर विवाद में फायरिंग: एलडीए कर्मी पर झोंका फायर, बाल-बाल बचे, 14 लोगों पर FIR
कानपुर, अमृत विचार। ग्वालटोली थानाक्षेत्र में मकान बेचने को लेकर चल रहे विवाद के बाद आरोपियों ने एलडीए कर्मी समेत उनकी पत्नी को बुरी तरह से घात लगाकर मारपीट की। इसके बाद जान से मारने की नियत से पुरुष पर फायर झोंक दिया। जिस वह बाल-बाल बच गए। महिला ने पति को अस्पताल में भर्ती कराकर आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
ग्वालटोली निवासी नीतू के अनुसार पति रतनलाल एलडीए लखनऊ में कार्यरत हैं। जनवरी में भूमितल का हिस्सा प्रेम कुमार से खरीदा था जिसकी लिखापढी उनके पास है। मकान बेचने को लेकर प्रथमतल पर रह रहे प्रशान्त उर्फ कल्लू, सुमित, अमित, मनीष तथा उनकी मां मिथलेश खुन्नस मानने लगे। मकान का विवाद न्यायालय में विचाराधीन है। आरोप है, कि उनके ऊपर पर हमला हो चुका है।
नीतू के अनुसार 10 फरवरी की शाम 7:30 बजे पति रतन लाल के साथ एक समारोह में घर से निकली थीं तभी घात लगाए उन लोगों ने अज्ञात 7-8 लोगों के साथ असलहों से लैस होकर पति पर हत्या के प्रयास के इरादे से फायर झोंक दिया। इसके बाद उन दोनों को बुरी तरीके से मारापीटा। गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी दी। महिला के अनुसार इसके बाद पति को उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर बताई है।
महिला का आरोप है, कि आरोपियों ने अस्पताल में आकर जान से मारने की धमकी दी जिसका वीडियो उनके पास है। इस संबंध में ग्वालटोली थाना प्रभारी दुर्गेश मिश्रा के अनुसार महिला की तहरीर पर प्रशांत उर्फ कल्लू, सुमित, अमित, मनीष, मिथलेश, अमन राही उर्फ छोटू, सात से आठ अज्ञात के विरुद्ध हत्या के प्रयास, साधारण दंगे की धारा, हथियार से हमला करने, धमकाना समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।
