Kanpur पुलिस ने 274 दागी अधिवक्ताओं की सूची सौंपी: बार और लॉयर्स एसोसिएशन की समीक्षा के बाद शुरू होगा एक्शन, वकीलों में मचा हड़कंप
कानपुर, अमृत विचार। आपराधिक प्रवृत्ति के अधिवक्ताओं पर समीक्षा करने के बाद कानपुर बार और लॉयर्स एसोसिएशन एक्शन लेगी। कमिश्नरेट की कानपुर पुलिस ने 274 दागी अधिवक्ताओं की सूची तैयार करके बार और लॉयर्स एसोसिएशन अध्यक्ष और महामंत्री को सौंप दी है। इस कार्रवाई के बाद अधिवक्ताओं में हड़कंप मचा पड़ा है।
274 अधिवक्ताओं की सूची में 18 में से 4 पर हत्या और 14 पर हत्या के प्रयास जैसे गंभीर आरोप में मुकदमे दर्ज हैं। 100 से ज्यादा अधिवक्ताओं पर धोखधड़ी, फर्जी दस्तावेज तैयार करने जैसे मुकदमे हैं। इसी तरह मारपीट, धमकी और बलवा जैसी धाराओं में भी औरों पर मुकदमे दर्ज है। कुछ अधिवक्ताओं पर जमीनी विवाद, गैंगस्टर, जुआ अधिनियम, गुंडा एक्ट के तहत भी कार्रवाई हुई है।
उत्तर प्रदेश बार काउंसिल ने पुलिस कमिश्नर को 19 नवंबर 2024 को पत्र भेजकर दागी अधिवक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई को कहा था। जिसके बाद पुलिस ने उन अधिवक्ताओं की सूची तैयार की है, जिन पर एक से अधिक गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। एडिशनल पुलिस कमिश्नर हरीश चंदर और विपिन मिश्रा ने बार और लायर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों को बुलाकर यह सूची सौंपी।
इस पर पदाधिकारियों ने सूची में शामिल नामों पर एतराज भी जताया। कहा, कि इसमें कई ऐसे नाम शामिल हैं जिनके मामले निस्तारित हो चुके हैं, जबकि कुछ अधिवक्ताओं के नाम एक से अधिक बार हैं। इस पर कमिश्नरेट के अधिकारियों ने सूची में शामिल अधिवक्ताओं के नामों को लेकर एक सप्ताह में समीक्षा करने की बात कही है। जिसके बाद बार और लॉयर्स एसोसिएशन दागी अधिवक्ताओं के खिलाफ एक्शन लेना शुरू करेगी। अधिवक्ताओं के मुकदमों की सूची में 26 अधिवक्ता ऐसे हैं, जिन पर 3 से लेकर 11 मुकदमे तक दर्ज हैं। कई अधिवक्ताओं पर एक ही थाने से सभी मुकदमे दर्ज हैं।
इनकी हिस्ट्रीशीट भी पुलिस ने खोल रखी है। कुछ में एफआर लग चुकी है। इस सूची में 14 महिला अधिवक्ताओं के नाम भी शामिल हैं। इन पर धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेज बनाने, मारपीट, लज्जा भंग, हमला करने, धमकी, एससीएसटी, चोरी के लिए दंड जैसी धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष इंदीवर बाजपेई के अनुसार सौंपी सूची गई है। वह इसकी समीक्षा करेंगे उसकी बाद ही इस पर विचार किया जाएगा।
