महाकुंभ के बाद कई अधिकारियों पर गिरेगी गाज! तैयार हो रही लिस्ट

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार। महाकुम्भ के बाद सरकार बड़े स्तर पर प्रशासनिक अफसरों पर कार्रवाई करने का मन बना लिया है। प्रयागराज में हुए हादसे और वहां की अव्यवस्था को लेकर नाराज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बड़े स्तर पर कार्रवाई करने के मूड में हैं। बताया जाता है कि प्रयागराज में तैनात अफसरों पर मुख्यमंत्री की गाज गिर सकती है। सूत्रों की माने तो शासन में अधिकारियों को हटाने और उनकी जगह नये अफसरों की तैनाती की लम्बी सूची बन रही है। इस सूची में कुछ आईएएस भी शामिल हैं। कई बड़े आईपीएस अधिकारियों को हटाया जा सकता है। 

पिछले दिनों वीसी के माध्यम से हुई बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुम्भ मेला में यातायात और वहां के अव्यवस्था को लेकर दो एडीजी को जमकर फटकार लगायी थी, जिसमें एक एडीजी को तो निलम्बित करने के लिए भी कह दिया था। संभावना व्यक्त की जा रही है कि 26 फरवरी के बाद आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के बड़े स्तर पर फेरबदल होंगे। सूत्र बताते हैं कि प्रयागराज कमिश्नरेट में तैनात कई अधिकारियों को भी हटाया जा सकता है। इसी तरह सिग्नेचर विल्डिंग में तैनात कुछ अफसरों पर भी गाज गिर सकती है। इसके अलावा कुछ जिलों के जिलाधिकारी और पुलिस कप्तानों पर भी गाज गिरने की प्रबल संभावना बतायी जा रही है।

यह भी पढ़ेः महाकुंभ के तुरंत बाद होगा मंत्रीमंडल का विस्तार, सरकार और संगठन में होगा फेरबदल

संबंधित समाचार