New Delhi स्टेशन पर हादसे के बाद रेलवे स्टेशनों में हाई अलर्ट घोषित: कानपुर सेंट्रल में DM ने किया निरीक्षण, यात्रियों से बातचीत कर...
On

कानपुर, अमृत विचार। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के दौरान 18 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर भीड़ उमड़ने लगी। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने रविवार सुबह स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने यात्रियों से बातचीत की। इस दौरान जीआरपी और आरपीएफ के जवान तैनात रहे।
रेलवे स्टेशनों में सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट घोषित
बीती नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में हुई भगदड़ से हताहत लोगों को देखते हुए यूपी के रेलवे स्टेशनों में भी सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट घोषित किया गया है। जिससे भगदड़ मचने जैसी समस्याओं के पूर्व ही व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा सके।