'महाकुंभ जाना है, कुछ भी हो संगम नहाना है', रेलवे स्टेशन पर भीड़ देख सहम जाएंगे

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

महाकुंभनगर, अमृत विचारः महाकुंभ जाने का जोश लोगों में इतना सवार है कि लोग अपनी जान की बाजी तक लगा दे रहे हैं। ट्रेन में भूंसे की तरह से लदकर कैसे भी प्रयागराज जाने के लिए आतुर हैं। क्या प्लेटफॉर्म, क्या ट्रेन का गेट... महाकुंभ जाने और संगम स्नान के लिए लोग ट्रेनों की अपात्कालीन खिड़कियों तक से अंदर चढ़ रहे हैं।

Untitled design (74)

कोई ट्रेन के बाथरूम में सफर कर रहा है तो कोई सीट के नीचे बैठ कर सफर कर रहा है। ट्रेनों में यात्रियों की काफी भीड़ देखी जा रही है। श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने से प्लेटफार्म पर अफरातफरी का माहौल है। बताया जा रहा कि ट्रेनों के लेट होने से भीड़ बढ़ जाती है। वहीं कई ट्रेनें कैंसल तक हो जा रही है। 

Untitled design (76)

स्टेशन के कई रील और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जिसमें भीड़ देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है की किस स्तर लोग महाकुंभ पहुंचने के लिए आतुर हैं। ये हाल सिर्फ यूपी का नहीं हैं बल्कि बिहार के नवादा की एक वायरल वीडियो सामने आ रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि संख्या कम रहने के कारण प्लेटफार्म पर यात्रा के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ इकठ्ठा हो रही है। प्लेटफार्म पर कहीं भी पैर रखने की जगह नहीं दिख रही। शनिवार की देर रात नवादा रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले ट्रेन में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।

Untitled design (79)

नवादा से गया स्टेशन की ओर जाने वाली सभी ट्रेनों की सभी बोगियां यात्रियों से खचाखच भरी हुई थीं। उसके बाबजूद भी श्रद्धालु ट्रेनो में सवार होने के लिए जद्दोजहद कर रहे थे। इस दौरान लोग कुछ भी कर रहे थे। कुछ ट्रेन की खिड़की से बोगियों में जाते दिखाई दे रहे थे। श्रद्धालुओं का कहना है कि कुछ भी हो जाए महाकुंभ जाना है संगम में स्नान करना है। ये महाकुंभ 144 साल बाद आया है। इसके लिए जितनी भी परेशानी उठानी पड़ेगी, वो उठा लेंगे, लेकिन प्रयागराज में लगे महाकुंभ में डुबकी लगाने जरूर जाएंगे।

Untitled design (77)

बता दें कि 45 दिन तक चलने वाले इस महाकुंभ में अब बस 11 दिन ही शेष हैं, जिसकी वजह से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। प्लेटफार्म पर ट्रेन रुकते ही श्रद्धालु एक के ऊपर एक सवार हो कर बोगियों में धक्का मुक्की करते देखे जा रहे हैं।

Untitled design (80)

यात्रियों ने कहा कि किऊल गया रेलखंड पर चलने वाले अधिकतर पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जिसकी वजह से इधर की ट्रेनों में भारी भीड़ हो जा रही है। बताया जा रहा है कि पिछले 2-3 दिन से लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ रही है। जिसकी वजह से रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी मची हुई है। हर वक्त नवादा रेलवे स्टेशन पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु ट्रेनों का इंतजार करते देखते हैं। 

यह भी पढ़ेः विवाद समाप्त नहीं हुआ तो सनातन का करेंगी त्याग: हिमांगी सखी

संबंधित समाचार