पीलीभीत: मंत्री जी! पूरनपुर से सुबह आठ से नौ बजे के बीच चलवा दीजिए ट्रेन, दैनिक यात्री हैं बहुत परेशान

पीलीभीत, अमृत विचार। जिला संयुक्त बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री अरुण मिश्रा एडवोकेट ने केंद्रीय राज्यमंत्री एवं पीलीभीत सांसद जितिन प्रसाद मांग पत्र सौंपा। जिसमें दैनिक यात्रियों को मुख्यालय पीलीभीत पहुंचने के लिए सुविधा देते हुए ट्रेन संचालन की मांग की है। बता दें कि केंद्रीय राज्यमंत्री रविवार को ग्राम पंडरिया में स्वर्गीय शिवराम सागर मिश्रा के आवास पर पहुंचे थे। वहीं पर ज्ञापन दिया गया।
केंद्रीय राज्यमंत्री को दिए पत्र में कहा कि मैलानी-पीलीभीत रेलखंड पर दैनिक यात्री अधिक हैं। जिसमें अधिवक्ता, वादकारी, विद्यार्थी, नौकरीपेशा लोग हैं। सरकारी कार्यालय एवं स्कूल दस बजे पहुंचना होता है। मगर, पूरनपुर से ऐसी कोई भी ट्रेन संचालित नहीं हो रही है। जिससे दैनिक यात्री मुख्यालय पर दस बजे पहुंच सकें। इसे लेकर काफी परेशानी हो रही है। पूरनपुर से सुबह आठ से नौ बजे के बीच पीलीभीत के लिए ट्रेन संचालित कराने का आग्रह किया गया है। ताकि दैनिक यात्रियों को स़ुविधा मिल सके। ज्ञापन देने वालों में अजीव मिश्रा एडवोकेट, शिव शर्मा,अनुराग मिश्रा, राहुल शर्मा, जराफत अली आदि थे।