लखीमपुर खीरी: कार की टक्कर से शादी समारोह में आई पांच साल की बच्ची घायल, हालत गंभीर
मझगईं, अमृत विचार। थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार ने मैरिज हाल के बाहर खेल रही पांच साल की बच्ची को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। परिवार के लोग उसे पहले सीएचसी और फिर जिला अस्पताल ले गए, जहां से हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने बच्ची को लखनऊ रेफर किया है।
हादसा सुबह करीब साढ़े आठ बजे पलिया-निघासन स्टेट हाईवे पर बम्हनपुर स्थित एक मैरिज हाल के पास हुआ। बहराइच जिले के नांदपारा निवासी रवि सोनी अपने परिवार के साथ मझगई थाना क्षेत्र के गांव छेदुई पतिया के मजरा टापर पुरवा निवासी रमेश सोनी के बेटे प्रदीप कुमार की शादी में शामिल होने आए थे। रविवार को मैरिज हाल में कार्यक्रम चल रहे थे। उनकी पांच वर्षीय बेटी लक्ष्मी सोनी मैरिज हाल के बाहर खेल रही थी, तभी निघासन की तरफ से तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार ने उसे टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बच्ची हवा में उछलकर कुछ दूर जा गिरी। हादसे के बाद चालक कार लेकर मौके से भाग निकला। घटना के बाद मौके पर तमाम लोगों की भीड़ लग गई। परिजन भी पहुंच गए। परिवार के लोग घायल बच्ची को लेकर निघासन सीएचसी जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हालत में सुधार न होने पर परिजन बच्ची को लखनऊ ले गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी दयाशंकर द्विवेदी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में कार तिकुनिया के किसी व्यक्ति के होने की जानकारी मिली है। पुलिस छानबीन कर रही है। अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
