Bareilly: महाकुंभ का रेला...ट्रेन में सवार होने को वाशिंग लाइन में घुसे यात्री तो छूटे RPFके पसीने
10 घंटा रिशेड्यूल कर चलाई गई बरेली-प्रयागराज एक्सप्रेस, प्लेटफार्म पर जूझते रहे यात्री
बरेली, अमृत विचार। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात मची भगदड़ में 17 लोगों की मौत हो गई तो दूसरी तरफ बरेली जंक्शन पर भी ट्रेन में सवार होने के लिए अफरा-तफरी की स्थिति रही। 10 घंटा से ज्यादा लेट पहुंची प्रयागराज-बरेली एक्सप्रेस में सवार होने के लिए यात्री जूझते नजर आए। आलम ये था कि वाशिंग लाइन में ट्रेन जाने से पहले ही यात्रियों ने इस पर कब्जा कर लिया। ट्रेन वाशिंग लाइन पहुंची तो यहां भी यात्रियों का जमावड़ा रहा। आरपीएफ व जीआरपी सक्रिय हुई और यात्रियों को वाशिंग लाइन से खदेड़ा गया।

दरअसल शनिवार को ट्रेन संख्या 14307 प्रयागराज-बरेली एक्सप्रेस 10 घंटा 20 मिनट की देरी से बरेली जंक्शन पहुंची। आखिरी स्टॉपेज बरेली जंक्शन है, लिहाजा सवार यात्री ट्रेन से उतरते उससे पहले ही प्लेटफार्म नंबर चार पर खड़े यात्रियों ने ट्रेन में सवार होना शुरू कर दिया।

ट्रेन को मेंटिनेंस के लिए वाशिंग लाइन में भी ले जाना होता है, ऐसे में बड़ी तादाद में यात्री ट्रेन में सवार होकर वाशिंग लाइन तक पहुंच गए। आरपीएफ को सूचना मिली तो लोगों को वाशिंग लाइन से समझा बुझाकर प्लेटफार्म पर लाया गया। ट्रेन में सवार होने के लिए बहुत सारे यात्री बार-बार वाशिंग लाइन पहुंच रहे थे। जिनको पकड़-पकड़कर आरपीएफ लेकर आई।
10 घंटा रीशेड्यूल कर चलाई प्रयागराज एक्सप्रेस
प्रयागराज से ट्रेन लेट आने के कारण 14308 बरेली-प्रयागराज को भी करीब 10 घंटा रीशेड्यूल कर दिया गया। वाशिंग लाइन में मेंटिनेंस के बाद ट्रेन प्लेटफार्म पर पहुंची तो रविवार तड़के 3 बजकर 35 मिनट पर 9 घंटा 55 मिनट की देरी से चलाया गया।
इस बीच ट्रेन में सवार होने के लिए यात्री जूझते नजर आए। ट्रेन प्लेटफार्म से सकुशल रवाना हुई तब जाकर रेलवे अधिकारियों ने राहत की सांस ली। आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक विनीता कुमारी, जीआरपी प्रभारी निरीक्षक अजीत प्रताप सिंह, स्टेशन अधीक्षक भानु प्रताप सिंह, सीएमआई इमरान समेत तमाम जिम्मेदार रविवार सुबह तक स्टेशन पर डटे रहे।
डीएम और एसएसपी ने किया जंक्शन का निरीक्षण
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद बाद तमाम रेलवे स्टेशनों पर आरपीएफ व जीआरपी अलर्ट हो गई है। वहीं स्थानीय प्रशासन भी व्यवस्थाओं पर नजर बनाए हुए हैं। महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए बरेली जंक्शन पर डीएम, एसएसपी और एसपी सिटी ने निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी रविंद्र कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य और एसपी सिटी मानुष पारिक बरेली जंक्शन का जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने एक नंबर प्लेटफॉर्म, वेटिंग हॉल, सर्क्युलेटिंग एरिया, आरक्षण कार्यालय आदि का निरीक्षण किया। आरपीएफ और जीआरपी प्रभारी निरीक्षक को व्यवस्था और सुरक्षा से जुड़े दिशा निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें- धार्मिक यात्रा पर निकले डिप्टी सीएम बृजेश पाठक....बरेली में स्वागत, कैंची धाम के करेंगे दर्शन
