धार्मिक यात्रा पर निकले डिप्टी सीएम बृजेश पाठक....बरेली में स्वागत, कैंची धाम के करेंगे दर्शन

बरेली, अमृत विचार। यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक रविवार को धार्मिक यात्रा के लिए निकले और वंदे भारत एक्सप्रेस से बरेली पहुंचे। भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनके पहुंचने से पहले ही स्वागत की तैयारी की हुई थी, उनके आते ही सभी ने उनका भव्य स्वागत किया। जिसके बाद डिप्टी सीएम बरेली से उत्तराखंड के नैनीताल स्थित कैंची धाम मंदिर के ओर रवाना हो गए।
सुरक्षा का पूरा इंतजाम
यूपी के डिप्टी सीएम की यात्रा को लेकर पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर काफी ध्यान दिया हुआ है। बरेली से कैंची धाम तक के पूरे मार्ग पर विशेष सुरक्षा इंतजाम का इंतजाम किया गया, जिससे यात्रा सुरक्षित और सही बनी रहे।
कैंची धाम पहुंचकर करेंगे दर्शन
बृजेश पाठक कैंची धाम पहुंचकर दर्शन करेंगे और विशेष अनुष्ठान करेंगे। इसके बाद भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर सकते हैं। यात्रा के दौरान वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और सुरक्षाकर्मी उनके साथ रहेंगे। यह धार्मिक यात्रा राजनीतिक और आध्यात्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण मानी जा रही है, जो जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच सकारात्मक संदेश देने का कार्य करेगी।