अयोध्या: जल जीवन मिशन के कर्मचारी को दो ट्रकों ने कुचला, मौत
अयोध्या-रायबरेली हाइवे पर रविवार भोर में हुआ हादसा
कुमारगंज/अयोध्या, अमृत विचार: अयोध्या-रायबरेली राजमार्ग पर रविवार सुबह एक हादसे में जल जीवन मिशन में कार्यरत एक कर्मचारी की मौत हो गई। बताया जाता है कि कर्मचारी दो ट्रकों की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
कृष्णा बिहार कॉलोनी के रहने वाले 45 वर्षीय कौशलेंद्र कुमार पाण्डेय सुबह लगभग 9 बजे अपनी बाइक से ड्यूटी पर मिल्कीपुर के बरई पारा गांव जा रहे थे। बरई पारा कट के पास जब वह सड़क पार कर रहे थे, तभी मिल्कीपुर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कौशलेंद्र बाइक समेत काफी दूर जा गिरे।
हादसे के बाद ट्रक मौके से फरार हो गया और पीछे से आ रही दूसरी ट्रक ने उसे कुचल दिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल कौशलेंद्र पाण्डेय को तत्काल इलाज के लिए सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय कुमारगंज पहुंचाया, जहां मौजूद चिकित्सक डॉ. अनमोल पाठक ने उन्हें देखने के बाद मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने परिजनों को सूचित किया और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ट्रक की पहचान के लिए आस-पास के बाजारों में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। कर्मचारी मिल्कीपुर ब्लॉक क्षेत्र में जल जीवन मिशन योजना के तहत बरई पारा में निर्माणाधीन पानी की टंकी के निर्माण कार्य की देखरेख कर रहा था।
ये भी पढ़ें- अयोध्या: पीएम उषा के तहत विद्यार्थियों ने भारतीय लोक कला को दीवारों पर उकेरा
