IPL 2025 का फुल शेड्यूल जारी, 22 मार्च को पहले मुकाबले में कोलकाता से भिड़ेगी RCB टीम...25 मई को ईडन गार्डन में फाइनल
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन का फुल शेड्यूल रविवार (16 फरवरी) को जारी हो गया है। ओपनिंग मैच ईडन गार्डन में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच कोलकाता में 22 मार्च को खेला जाएगा। दूसरा बड़ा मुकाबला 23 मार्च को मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच चेन्नई में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। फाइनल 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन में होगा।
🚨 News 🚨
— IndianPremierLeague (@IPL) February 16, 2025
BCCI announces schedule for TATA IPL 2025
Details 🔽
IPL 2025 सीजन में इन 10 टीमों के बीच 65 दिनों में फाइनल समेत कुल 74 मैच खेले जाएंगे। जिनमें कुल 12 डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे। यह सभी डबल हेडर शनिवार और रविवार को ही होंगे। वहीं आईपीएल के सभी मुकाबले भारत के ही 13 वेन्यू पर होंगे। दोपहर के मुकाबले 3.30 बजे से खेले जाएंगे, जबकि शाम के मुकाबले 7.30 बजे से शुरू होंगे।
आपको बता दें कि आईपीएल 2024 सीजन भी बेहद रोमांचक रहा था। तब कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को हराकर खिताब जीता था।
ये भी पढे़ं : Champions Trophy : पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ चोट से उबरे, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उपलब्ध रहेंगे!
