मुरादाबाद : दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर दर्दनाक हादसा, कंटेनर में घुसी बाइक तीन छात्रों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

कपड़े खरीद कर वापस घर जाते समय हुआ हादसा

पाकबड़ा, अमृत विचार। दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर बाइक सवार 3 छात्रों की बाइक कंटेनर से जा टकराई। इस हादसे में बाइक सवार एक ही गांव के तीनों छात्रों की मौत हो गई। पुलिस ने तीनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तीन छात्रों की मौत की सूचना पर एसएसपी ने घटनास्थल का मुआयना किया। एक छात्र के पिता की ओर से चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

जनपद अमरोहा के थाना क्षेत्र डिडौली के गांव हसनपुर कलां के निवासी शोभित कुमार (20), अमित पाल (22) व शिवा (21) सोमवार को कपड़ा खरीदने के लिए पाकबड़ा आए थे। कपड़े खरीदने के बाद तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर वापस घर से जा रहे थे। जैसे ही यह तीनों पाकबड़ा थाना क्षेत्र के लोधीपुर राजपूत गांव के आगे स्थित सीएनजी पंप के पास पहुंचे तभी सामने खड़े कंटेनर में इनकी बाइक पीछे से जा टकराई। टक्कर इतनी भयानक थी कि तीनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पाकबड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची घायलों को टीएमयू अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर परिवार के लोग भी आ गए। इसके बाद पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की जानकारी मिलने पर एसएसपी सतपाल अंतिल और सीओ हाईवे अंकित कुमार भी मौके पर पहुंच गए और हादसे की जानकारी ली। तीनों छात्रों की मौत से उनके परिवार में कोहराम मच गया है।

180

ये भी पढ़ें - मुरादाबाद : तेज रफ्तार कार ने बाइक में मारी टक्कर, उछलकर सड़क पर गिरे दो बच्चे...मौके पर ही मौत

संबंधित समाचार