बरेली: कुत्ते ने मासूम बच्चे पर किया हमला, बुरी तरह नोच डाला मुंह
मीरगंज, अमृत विचार। घर के बाहर के खेल रहे दो साल के बच्चे को कुत्ते ने नोचकर घायल कर दिया। परिजन बच्चे को सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां से उसे जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
मीरगंज क्षेत्र के गांव लभारी निवासी सैफुर अली का बेटा अब्दुल रहीम (2) सोमवार सुबह 10 बजे घर के बाहर गली में खेल रहा था। इसी दौरान उसे कुत्ते ने नोच लिया। बच्चे के रोने पर पहुंचे परिजनों कुत्ते को भगाया और उसे इलाज के लिए लेकर स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सीएचसी अधीक्षक डॉ. विनय कुमार पाल ने बताया कि बच्चे के चेहरे पर गहरे जख्म थे। फार्मासिस्ट विनय पाल ने बच्चे को रेबीज और टिटनेस का इंजेक्शन लगाया, इसके बाद उसे जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
ये भी पढ़ें- बरेली: मांझे की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की कटी गर्दन, साथ में बैठी युवती भी गिरकर घायल
