बरेली: मांझे की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की कटी गर्दन, साथ में बैठी युवती भी गिरकर घायल

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। लगातार हादसों के बाद भी चाइनीज मांझे की बिक्री पर रोक नहीं लग पा रही है। कुतुबखाना पुल पर सोमवार को मांझे की चपेट में आने से बाइक सवार फाइनेंस कर्मचारी की गर्दन और हाथ कट गया। बाइक से गिरने से उसके साथ में बैठी महिला कर्मचारी भी घायल हो गई। राहगीरों ने दोनों को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

किला के कटघर निवासी राजू ने बताया कि उनके पड़ोसी हर्ष गुप्ता एक फाइनेंस कंपनी में काम करते हैं। हर्ष गुप्ता सोमवार को बाइक से अपने कार्यालय में साथ काम करने वाली दिव्या के साथ कर्मचारी नगर से कचहरी की ओर जा रहे थे। वह कोहाड़ापीर की ओर से जैसे ही कुतुबखाना पुल पर चढ़े कि वैसे ही चाइनीज मांझे की चपेट में आ गए। मांझा उनकी गर्दन में फंस गया, जिससे गर्दन कट गई। जब उन्होंने हाथ से हटाने का प्रयास किया तो हाथ भी कट गया। गंभीर रूप से घायल होने से बाइक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक गिर गई। बाइक गिरने से दिव्या भी घायल हो गईं। राहगीर दोनों के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, वहां हर्ष की गर्दन में आठ और हाथ में तीन टांके लगे हैं। फिलहाल हर्ष खतरे से बाहर हैं।

ये भी पढ़ें- Bareilly: स्पा सेंटर पर छापा, आपत्तिजनक हालत में मिले लड़के और लड़कियां, पुलिस ने 6 लोगों को दबोचा

संबंधित समाचार