यूपी विधानसभा के बाहर सपा विधायक अतुल प्रधान का अनोखा प्रदर्शन, खुद को जंजीरों में जकड़ा, जानिए क्या बोले शिवपाल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानमंडल के बजट सत्र के पहले दिन, मंगलवार को समाजवादी पार्टी ने विधानसभा के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान सपा विधायक अतुल प्रधान ने विधानसभा के बाहर खुदको जंजीरों में बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। 

इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, "सरकार रोज़गार नहीं दे पा रही इसलिए लोग डंकी रूट से विदेश जा रहे हैं। सरकार को सुनिश्चित करना चाहिए कि आने वाले समय में किसी भारतीय प्रवासी को हथकड़ियों में निर्वासित न किया जाए।

वहीं पूर्व कैबिनेट मंत्री समाजवादी पार्टी के वारिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने विधानसभा में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण पर कहा, "यह सरकार का बनाया हुआ पूरा झूठा भाषण था। राज्यपाल महोदया ने इस झूठे भाषण को पूरा पढ़ा ही नहीं। समाजवादी पार्टी के सभी विधायकों की भी यही मांग थी कि इस झूठे भाषण को ना पढ़ा जाए।"

 विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और सपा विधायक माता प्रसाद पांडे ने बजट सत्र के दौरान राज्यपाल के अभिभाषण पर कहा, "...उनके (राज्यपाल) अभिभाषण में जो पढ़ा जा रहा था समाजवादी पार्टी ने उसका विरोध किया क्योंकि उसमें झूठे आंकड़े दिए गए थे। मांग हो रही थी कि महाकुंभ की भगदड़ में जो मौतें हो रही हैं, उसके सही आंकड़ों को बताया जाए। राज्यपाल आधा भाषण छोड़कर चली गईं। हमें लगता है कि वे महाकुंभ में हुई घटनाओं से दुखी थीं इसलिए उन्होंने पूरे भाषण को पढ़ा ही नहीं।"

यह भी पढ़ें:-लाठी गोली की सरकार, नहीं चलेगी नहीं चलेगी... UP विधानमंडल के बजट सत्र के पहले सपा विधायकों ने नारेबाजी करते हुए दिया धरना

 

संबंधित समाचार