Bareilly: रोडवेज बस और कार की भीषण टक्कर, मशहूर कव्वाल सईम और अकरम की मौत, कई घायल

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

अमृत विचार, बरेली। उत्तर प्रदेश के जिला बरेली में शाही के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें पीलीभीत के मशहूर कव्वाल सईम (55 साल) और अकरम(32 साल) की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में अरशद कव्वाल समेत उनकी टीम के पांच सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है।

5+2123

अलीगढ़ से लौट रहे थे कलाकार
अरशद कव्वाल, जिन्हें अरशद काम्बली के नाम से जाना जाता है, पीलीभीत के पूरनपुर थाना क्षेत्र के गहलुईया गांव के निवासी हैं। वे अलीगढ़ में एक कव्वाली कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के बाद अपने गांव लौट रहे थे। बरेली के नवाबगंज क्षेत्र में धौरेरा गांव के पास उनकी इनोवा गाड़ी टनकपुर डिपो की रोडवेज बस से टकरा गई। बस टनकपुर से बरेली की ओर आ रही थी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।

6+321231

घटनास्थल पर हुई दो की मौत
इस हादसे में सईम कव्वाल और उनके सहयोगी अकरम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अरशद काम्बली, वहीद बेग, जावेद और शोहरत गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। नवाबगंज पुलिस ने इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत की पुष्टि की है, जबकि बाकी घायलों का इलाज जारी है।

654654897

कव्वाली जगत में शोक की लहर
कव्वाली जगत में शोक की लहरइस दुखद हादसे से बरेली और पीलीभीत के लोग सदमे में हैं। अरशद काम्बली और उनकी टीम कव्वाली की दुनिया में एक बड़ा नाम हैं, जिनके लाखों प्रशंसक हैं। इस घटना ने उनके चाहने वालों को गहरे दुख में डाल दिया है।

यह भी पढ़ें- बरेली में दर्दनाक हादसा, रोडवेज बस और कार की टक्कर में 2 लोगों की मौत, कई घायल

संबंधित समाचार