Kanpur: ऐसी क्या प्रताड़ना थी; जिस बच्चे को 9 माह पेट में रखा उसी काे मार डाला...फिर खुद भी दुनिया से कहा अलविदा, मायके वाले बोले...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

उर्सला कंपाउंड में बेटे की हत्या के बाद फांसी पर लटकी मां

कानपुर, अमृत विचार। कोतवाली थानाक्षेत्र में स्थित उर्सला कंपाउंड में बेटे सम्राट की हत्या करने के बाद मां स्ने्हा के फांसी लगाकर जान देने की सनसनीखेज घटना के बाद हड़कंप मच गया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू की तो यह पता चला कि आए दिन घरेलू कलह होती थी। पति पत्नी में किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता था। मायके पक्ष ने पति और ससुरालीजनों पर हत्या करने का आरोप लगाया। 

सोमवार दोपहर सुमित की मां राजकुमारी ने स्नेहा को वीडियो कॉल करके उससे और सम्राट से बात की थी। दादी रानी भी दोपहर में काम करने के बाद घर आई थी और फिर चली गई थी। लेकिन उन लोगों को इस बात का जरा सा अंदाजा नहीं था कि कुछ ही घंटों बाद घर उजड़ जाएगा। बवाल और हंगामे के चलते उर्सला अस्पताल में कई थानों का फोर्स पहुंच गया। 

Ursula Murder 1

बहन और भांजे को मारा है, मार डालूंगा

स्नेहा का भाई समीर आक्रोशित हो उठा। उसने उर्सला अस्पताल पहुंचकर ससुरालीजनों को पकड़ लिया और खींचने की कोशिश करने लगा। फोर्स के सामने उसने कहा कि मेरे भांजे और बहन को मारा है, मैं भी इनको मार डालूंगा। पुलिस ने उसे वहां पर समझाया और किनारे किया। उसने बताया कि 10 दिन पहले भी सुमित ने बहन से झगड़ा किया था। 

किसी प्रकार के संघर्ष के निशान नहीं मिले

फोरेंसिक टीम और कोतवाली पुलिस के अनुसार किसी प्रकार का कोई संघर्ष का निशान नहीं मिला है। पति सुमित के फोन की सीडीआर और स्नेहा के सीडीआर डिटेल निकाली जा रही है। जांच के लिए मृतका का मोबाइल कब्जे में लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल बेटे सम्राट की हत्या गला घोंटने के कारण प्रतीत हो रही है। 

फिर रिश्ते हुए शर्मसार

घटना को लेकर फिर से एक बार रिश्ते शर्मसार हो गए हैं। इससे पहले भी कमिश्नरेट के कई थानाक्षेत्रों में रिश्ते शर्मसार हो चुके हैं। इससे पहले भी मां बेटे को भाई भाई और पिता बेटे को मौत के घाट उतार चुके हैं। इससे पहले जवाहर नगर इलाके में बेटे ने मां की हत्या करने के बाद खुद को फांसी लगा ली थी। इसी तरह और भी कई घटनाएं हैं, जो रोंगटे खड़ी करने वाली हैं।

ये भी पढ़ें- Kanpur में बेटे की हत्या कर मां ने लगाई फांसी, ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप, पति और ससुर हिरासत में

संबंधित समाचार