रामपुर : शत्रु संपत्ति खुर्द-बुर्द मामले में अब्दुल्ला आजम को कोर्ट से मिली जमानत, सपाइयों ने बांटी मिठाई

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

रामपुर,अमृत विचार। हरदोई जेल में बंद सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम को मंगलवार को जमानत मिल गई है। जिसके बाद सपाइयों में खुशी की लहर है। अधिवक्ता जुबैर अहमद ने बताया कि अब्दुल्ला आजम खां को सारे मामले में जमानत मिल चुकी है।

कुछ माह पहले शत्रु संपत्ति को खुर्द-बुर्द करने के आरोप से घिरे सपा नेता आजम खां व अब्दुल्ला आजम को रामपुर पुलिस ने क्लीन चिट दे दी थी। जिस पर यह मामला शासन तक पहुंचा था। जिसके बाद इस मामले में शासन ने तत्कालीन पुलिस अधीक्षक अशोक शुक्ल के खिलाफ जांच बैठा दी थी। इस मामले की दोबारा विवेचना के आदेश दिए गए थे।

एसपी ने इस मामले की विवेचना अपराध शाखा के इंस्पेक्टर नवाब सिंह को सौंपी थी। इस मामले में अब्दुल्ला आजम की जमानत अर्जी पर सोमवार को सुनवाई हुई थी। जहां दोनों पक्षों की बहस पूरी हो गई थी। मंगलवार दोपहर को कोर्ट ने अब्दुल्ला आजम की जमानत मंजूर कर ली है।

अब्दुल्ला की जमानत पर सपाइयों ने बांटी मिठाई
अब्दुल्ला आजम खां को जमानत मिलने पर सपाइयों में खुशी की लहर है, उन्होंने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया।सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गोयल ने बताया कि अब्दुल्ला आजम के हरदोई जेल से वापस आने के बाद दीपक जलाए जाएंगे। उनके जेल से रिहा होने का सभी लोगों को इंतजार है। बता दें कि अब्दुल्ला आजम खां, आजम खां और पत्नी तंजीन फात्मा को दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में सात-सात वर्ष की सजा सुनाई थी। उसके बाद अब्दुल्ला आजम खां हरदोई और आजम खां सीतापुर जेल और डॉ. तंजीन फात्मा जिला कारागार में बंद थीं। हालांकि डॉ. तजीन फातिमा को जमानत मिल गई थी। जिसके बाद वह घर पर हैं। लेकिन अब्दुल्ला आजम और सपा नेता आजम खां पर कई मामले दर्ज होने के कारण लगातार सुनवाई चल रही थी। 

धीरे-धीरे करके सभी मामलों में हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट से अब्दुल्ला आजम खां को जमानत मिल गई थी। शत्रु संपत्ति में हेराफेरी करने के मामले में भी मंगलवार को जमानत मिल गई। जिसके बाद सपाइयों में खुशी की लहर है। सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष ने कहा कि यह सारे कार्यकर्ताओं के लिए खुशी की बात है। अब्दुल्ला आजम खां की जमानत हो गई है और वह बहुत ही जल्द हमारे बीच आने वाले हैं। जिसको लेकर मिठाइयां बांटी गईं। उम्मीद जताई कि सपा नेता आजम खां भी जल्द जेल से बाहर आएंगे। माना जा रहा कि 17 माह के बाद अब्दुल्ला आजम खां खुले में सांस ले सकेंगे। उनके घर में भी खुशी का माहौल बना हुआ है वह रमजान और घर की ईद भी कर सकेंगे।  

यह है मामला
रिकार्ड रूम के सहायक अभिलेखपाल मोहम्मद फरीद की ओर से सिविल लाइंस थाने में 9 मई 2020 को लखनऊ के पीरपुर हाउस निवासी सैयद आफाक अहमद व अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। जिसमें शत्रु संपत्ति को खुर्द-बुर्द करने का आरोप है। मामला मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी परिसर के अंतर्गत आने वाली भूमि का है, जो कि इमामुद्दीन कुरैशी पुत्र बदरुद्दीन कुरैशी के नाम दर्ज थी। इमामुद्दीन कुरैशी 1947- 48 में भारत छोड़कर पाकिस्तान चले गए थे और यह संपत्ति शत्रु संपत्ति के रूप में वर्ष 2006 में भारत सरकार के कस्टोडियन विभाग के अंतर्गत दर्ज कर ली गई थी। रिकॉर्ड की जांच करने पर यह मामला प्रकाश में आया कि राजस्व विभाग के रिकॉर्ड में जालसाजी कर शत्रु संपत्ति को खुर्द-बुर्द करने के लिए आफाक अहमद का नाम गलत तरीके से राजस्व रिकॉर्ड में अंकित कर दिया था तथा बाद में रिकॉर्ड के पन्ने फटे हुए पाए गए थे।

ये भी पढे़ं : यूपी बोर्ड परीक्षा : 24 घंटे स्ट्रांग रूम की नाइट विजन कैमरों से होगी निगरानी, परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल भी रहेगा तैनात

संबंधित समाचार