यूपी बोर्ड परीक्षा : 24 घंटे स्ट्रांग रूम की नाइट विजन कैमरों से होगी निगरानी, परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल भी रहेगा तैनात

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

कंट्रोल रूम में लगाए गए 8 कंप्यूटर सेट, प्रत्येक पर 3 कर्मचारी तैनात, प्रयागराज, लखनऊ और बरेली से भी रखी जाएगी नजर 

राजकीय रजा इंटर कालेज में बने मानीटरिंग एवं वेब कास्टिंग सेल में काम करते कर्मचारी।

रामपुर ,अमृत विचार। यूपी बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन कराए जाने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। 72 परीक्षा केंद्रों को कंट्रोल रूम और मॉनिटरिंग एवं वेब कास्टिंग सेल से जोड़ा गया है। प्रश्न पत्र रखने के लिए परीक्षा केंद्रों पर बनाए गए स्ट्रांग रूम पर नजर रखने के लिए नाइट विजन कैमरे लगाए गए हैं। जोकि, 24 घंटे स्ट्रांग रूम और परीक्षा केंद्रों पर नजर रखेंगे। 

राजकीय रजा इंटर कालेज में बनाए गए मॉनिटरिंग एवं वेब कास्टिंग सेल के अलावा प्रयागराज, लखनऊ और बरेली से भी जोड़ा गया है। कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी में अब कोई जुगाड़ नहीं हो सकेगा क्योंकि, इस वर्ष बोर्ड द्वारा तैयार किए गए साफ्टवेयर के माध्यम से रेंडमाइजेशन के माध्यम से ड्यूटियां लगेंगी। परीक्षा को नकलविहीन कराने के लिए 72 परीक्षा केंद्रों पर रात के अंधेरे में भी फिल्म बनाने वाले कैमरे लगाए गए हैं। इसके लिए राजकीय रजा इंटर कालेज में बनाए गए मॉनिटरिंग एवं वेब कास्टिंग सेल में 8 कंप्यूटर लगाए गए हैं। प्रत्येक सेट पर तीन शिफ्टों में कर्मचारियों की ड्यूटी रहेगी।

मॉनिटरिंग एवं वेब कास्टिंग सेल प्रभारी शरद गुप्ता ने बताया कि मॉनिटरिंग सेल से जनपद के सभी 72 परीक्षा केंद्रों पर 24 घंटे नजर रखी जाएगी। रात्रिकालीन ड्यूटी के दौरान परीक्षा केंद्रों पर स्ट्रांग रूम में रखे हुए प्रश्न पत्रों की निगरानी भी इसी सेल के माध्यम से होगी। मॉनिटरिंग एवं वेब कास्टिंग सेल को  क्षेत्रीय कार्यालय बरेली, लखनऊ और बोर्ड कार्यालय प्रयागराज से जोड़ दिया गया है। किस परीक्षा केंद्र के किस परीक्षा कक्ष में कक्ष निरीक्षक किस अंदाज में ड्यूटी को अंजाम दे रहे हैं। उच्च अधिकारी परीक्षा केंद्रों में हो रही परीक्षा की गतिविधियों पर नजर रखेंगे। कंट्रोल रूम जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में बनाया गया है। इसके अलावा परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल भी तैनात रहेगा। 

नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए तमाम तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं। कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी ऑनलाइन लगाई जाएंगी। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने शिक्षकों का डेटा वेबसाइट पर अपलोड करा दिया है। वेबसाइट को जिला विद्यालय निरीक्षक के कार्यालय में बने कंट्रोल रूम से लिंक करा दिया गया है। - मुन्ने अली, जिला विद्यालय निरीक्षक 

ये भी पढे़ं : रामपुर : गलत व्यवहार करने में दरोगा निलंबित, एसपी को लोगों से मिल रही थीं शिकायतें

संबंधित समाचार