रामपुर : गलत व्यवहार करने में दरोगा निलंबित, एसपी को लोगों से मिल रही थीं शिकायतें
रामपुर,अमृत विचार। लोगों से गलत व्यवहार करने के मामले सैफनी थाने में तैनात दरोगा नीरज यादव को एसपी ने निलंबित कर दिया है। सैफनी थाने में तैनात दरोगा की एसपी विद्या सागर मिश्र को लोगों द्वारा गलत व्यवहार करने की शिकायतें मिल रही थीं। जिसके आधार पर एसपी ने दरोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
फर्जी दस्तावेजों से बैंक से ऋण लेने में दो गिरफ्तार
रामपुर। फर्जी दस्तावेजों से लोन लेने वाले दो आरोपियों को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। शाहबाद थाना क्षेत्र के गांव करीमगंज निवासी प्रमोद कुमार का कहना है कि उसके पिता अमर सिंह जमीन के मालिक हैं। ग्राम केसरपुर में युवक के पिता के नाम से आधार कार्ड, पैनकार्ड में धोखाधड़ी करके युवक के पिता की वलदियत लिखवा ली थी। जिसके बाद पीड़ित के पिता के नाम के फर्जी आधार कार्ड व पैन कार्ड से 2 सितंबर 2024 को अपने ही ग्राम निवासी बादाम सिंह पुत्र बांके व जगननाथ पुत्र उमराय को गवाह के तौर पर पेश करके कैनरा बैंक पीपला शिवनगर मिलक में 17 लाख रुपये का ऋण लेने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज हुई थी। जिसमें सोमवार को थाना सिविल लाइन पुलिस ने जगन्नाथ पुत्र उमराव सिंह बादाम सिंह पुत्र बांके निवासी केसरपुर थाना शाहबाद को रोडवेज बस स्टैंड से गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने दोनों को जेल भेज दिया।
ये भी पढे़ं : रामपुर : गैर इरादतन हत्या में सगे भाइयों को 10-10 वर्ष की कैद, कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया
