कानपुर में नाबालिग छात्र का लटका मिला शव: परिजन बोले- हत्या कर फांसी का दिया गया रूप, इन्होंने दर्ज कराई थी FIR

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

चकेरी थानाक्षेत्र के सैनिक नगर इलाके की घटना से मचा हड़कंप

कानपुर, अमृत विचार। चकेरी थानाक्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में नाबालिग छात्र का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला। जिससे हड़कंप मच गया। छात्र का शव मकान की दूसरी मंजिल पर चौखट से लटका मिला जिस पर परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों का आरोप था कि उसे परिवार के ही लोगों ने हत्या करने के बाद फांसी का रूप दे दिया। आरोप था कि फंदा इतना ढीला था कि बगैर गांठ खोले ही उसे बाहर निकाल लिया गया। 

आरोप है, कि घर के बगल में लगे सीसीटीवी में तीन लोग कैद हुए हैं, जिसकी पुलिस जांच कर रही है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ घटना के साक्ष्य एकत्र किए। चकेरी पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कही है।

सैनिक नगर अहिरवां निवासी बृजेश वर्मा सराफा चांदी कारीगर हैं। बृजेश ने बताया कि घर में पत्नी आरती, बड़ा बेटा 17 वर्षीय रमन उर्फ चुन्नी, छोटा बेटा अमन उर्फ ईशू और बेटी कंचन है। रमन ग्याहरवीं का छात्र था और पिता के साथ काम में हाथ बंटाता था। बताया कि रोज की तरह परिवार के सभी लोग सोमवार रात को खाना खाकर सोने गए थे। दोनों बेटे ग्राउंड फ्लोर पर सोए हुए थे। जबकि पहली मंजिल पर माता पिता और बहन थे। 

दूसरी मंजिल पर बच्चे के दादी बाबा सोए हुए थे। देर रात दूसरी मंजिल पर बेटे रमन का शव चौखट पर दुपट्टे से लटकता मिला। रात में मां आरती उठी और वहां का दृश्य देखा तो उसकी चीख निकल पड़ी। मां ने शोर मचाकर सभी को वहां पर बुलाया। जिस पर वहां का नजारा देख चीख पुकार मच गई। परिजनों की रोते बिलखने की आवाज सुनकर आसपड़ोस के लोग जाग गए। 

इसके बाद रमन का शव फंदे से नीचे उतारकर चकेरी पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर चकेरी इंस्पेक्टर संतोष शुक्ला और फोरेंसिक टीम के साथ जांच करने पहुंचे। जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पिता और ताऊ हीरालाल ने मौत को पूरी तरह से संदिग्ध बताकर हत्या का आरोप लगाया है। 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण साफ हो जाएगा। मौत की वजह जानने के लिए छात्र के मोबाइल, कॉल डिटेल और दोस्तों से पूछताछ की जा रही है। घटना के बाद परिवार के आक्रोश को देखते हुए चकेरी इंस्पेक्टर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और परिजनों को पूरा न्याय दिलाने की बात कही।   

14 फरवरी को ताऊ ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट

मृतक छात्र रमन के दूसरे ताऊ दुर्गेश वर्मा ने बताया कि उन्होंने 14 फरवरी को चकेरी थाने में व्यापारी नेता आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष महेश वर्मा समेत तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी करके रुपये हड़पने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। दुर्गेश ने पुलिस से आशंका व्यक्त की है कि उनका बेटा और मृतक भतीजे लगभग दोनों हम उम्र हैं। दोनों भाइयों का घर भी अगल बगल है। 

पुलिस ने सीसीटीवी की जांच में देर रात तीन संदिग्ध व्यक्तियों को घर की दीवार पर चढ़ते हुए भी देखा है। आशंका है कि मुकदमे की रंजिश में तो कहीं वारदात को अंजाम नहीं दिया गया है। इस संबंध में चकेरी इंस्पेक्टर संतोष शुक्ला के अनुसार प्रथम दृष्टता फांसी लगाई है। लेकिन परिजनों का आरोप हत्या का है, उसकी जांच की जा रही है। साथ ही जो कैमरा है, उसके फुटेज देखे जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- कानपुर में 40 वर्षों से सरकारी स्कूल पर कब्जे की शिकायत पर पहुंची महापौर: रहते मिले लोग, पूछताछ में कागज भी नहीं दिखा पाए...

संबंधित समाचार