Kushinagar murder : जमीन बेचने से नाराज बेटों ने बुजुर्ग पिता की ईंट से कूंचकर की हत्या

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Amrit Vichar, Lucknow Desk:  कुशीनगर जिले के तमकुहीराज क्षेत्र में जमीन बेचने से नाराज तीन युवकों ने अपने बुजुर्ग पिता की मंगलवार को ईट से कूंच कर हत्या कर दी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि नगर पंचायत तमकुहीराज के वार्ड नंबर 11 वैष्णव नगर भटवलिया नंबर 2 में जमीन बेचने से नाराज तीन युवकों ने अपने पिता के सिर को ईंट कूच दिया। घटना के बाद आरोपी शव को मौके पर छोड़कर फरार हो गए। उन्होने बताया कि नगर पंचायत तमकुहीराज के वार्ड नंबर 11 वैष्णव नगर, भटवलिया नंबर 2 में अनीस (55) को उसके बेटो ने जमीन बेचने पर नाराजगी जाहिर करते हुए मारना पीटना शुरू कर दिया। पिता के विरोध जताने पर बेटों ने उसके सिर पर ईंट से प्रहार करना शुरू कर दिया जिससे अनीस ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची तमकुहीराज पुलिस घायल को लेकर सीएचसी तमकुहीराज पहुंची। जहां जांच के बाद चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। कस्बा चौकी प्रभारी संदीप सिंह ने बताया कि आरोपियों के धर पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है। शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Governor Anandiben Patel बोलीं, अंत्‍योदय से सर्वोदय’ उत्‍तर प्रदेश सरकार का मंत्र

संबंधित समाचार