बदायूं: उड़ीसा से दिल्ली सप्लाई करते थे गांजा, तीन तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

बदायूं, अमृत विचार। कादर चौक पुलिस ने अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह के छह सदस्यों को 20 किग्रा गांजा और एक कार के साथ गिरफ्तार किया है। सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके जेल भेजा गया। तीन आरोपी उड़ीसा निवासी हैं।

पुलिस मंगलवार को सीमावर्ती जिला कासगंज के बॉर्डर के गांव गंगपुर के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। एक अर्टिगा कार यूपी 16 सीके 2406 देखी तो उसे रोक लिया। कार में छह लोग बैठे थे। साथ ही गांजा रखा हुआ था। उन्होंने अपना नाम अलापुर थाना क्षेत्र के गांव आसपुर निवासी आलिम पुत्र विदरीश, चंदीनगला निवासी टिंकू पुत्र सिपट्टर, उसहैत क्षेत्र के गांव मसूदपुरा निवासी मुकर्रम पुत्र नन्हें, उड़ीसा राज्य के जिला मलकान गिरी के थाना मथली क्षेत्र के गांव वैंगी पानी निवासी शिवानी नाइक उर्फ सुमित नाइक पुत्री सुभाष नाइक उर्फ राहुल नाइक, इसी गांव के रिया नाइक उर्फ ज्योति नाइक पुत्र सुरेश उर्फ राजेंद्र नाइक, उड़ीसा के जिला कोटापुर के थाना सिमली कुड़ा क्षेत्र के गांव निगुरी निवासी गीता जानी पुत्री घासीराम बताया। 

पूछताछ में पता चला कि आलिम उड़ीसा से मादक पदार्थ अपने साथियों के साथ दिल्ली ले जाकर सप्लाई करता है। आलिम, मुकर्रम, टिंकू पर पहले से कई रिपोर्ट दर्ज हैं। गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष उदयवीर सिंह, सर्विलांस के निरीक्षक अरिहंत कुमार सिद्धार्थ, उपनिरीक्षक अवधेश सिंह व वारिश खान, हेड कांस्टेबिल वीर सिंह, कांस्टेबिल मुलायम सिंह, सचिन पोसवाल, विनय कुमार, पारुल यादव, कोसीन चौधरी रहे।

ये भी पढ़ें - बदायूं: गर्लफ्रेंड को देने थे दो लाख तो बैंक में लगा दी सेंध...मगर हूटर बजा और नहीं काट सके लॉकर

संबंधित समाचार