लखीमपुर खीरी: 136 केंद्रों पर 98208 परीक्षार्थी देगें बोर्ड परीक्षा, डीएम ने की समीक्षा

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। माध्यमिक शिक्षा परिषद की 24 फरवरी से शुरू हो रही बोर्ड परीक्षा में 98208 छात्र छात्राएं शामिल होगें। इनके लिए 136 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। बोर्ड परीक्षा नकल विहीन कराने के लिए सभी केंद्रों को सात जोन व 13 सेक्टरों में विभाजित किया गया, जिससे शासन की गाइडलाइन का पालन कर परीक्षा नकलविहीन संपन्न हो सके।

बोर्ड परीक्षा को लेकर की गई तैयारियों की डीएम दुर्गाशक्ति नागपाल ने और सुरक्षा संबंधी तैयारियों की एसपी संकल्प शर्मा ने समीक्षा की। डीएम ने बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं देकर तनाव न लेने के लिए प्रेरित किया। डीएम ने कहा कि परीक्षा को लेकर विषयों का निरंतर अभ्यास करते रहें। बेहतर प्रदर्शन के लिए पिछले साल के मॉडल हल करें। इस दौरान डीआईओएस डॉ. महेंद्र प्रताप सिंह ने परीक्षा संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि बोर्ड परीक्षा 136 केंद्रों पर होगी। इसमें 98208 छात्र छात्राएं शामिल होगें, जिसमें 43228 छात्राएं हैं।  उन्होंने बताया कि इंटरमीडिएट की परीक्षा में 48305 छात्र छात्राएं शामिल होगें। इनमें 21222 छात्राएं हैं। जबकि हाईस्कूल में पंजीकृत 49903 परीक्षार्थियों में 22006 छात्राएं हैं। समस्त परीक्षा केंद्रों को सात सेक्टर और 13 जोन में बंटा गया है। 

डीएम ने केंद्र व्यवस्थापकों को  परीक्षार्थियों के बैठने, पार्किंग, पेयजल, प्रकाश व शौचालय का इंतजाम पुख्ता रखकर अपने उत्तरदायित्वों का पालन करने के निर्देश दिए। एसपी संकल्प शर्मा ने एसडीएम एवं सीओ को संयुक्त रूप से क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों का भ्रमण करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि केंद्र व्यवस्थापक निर्भीक होकर अपने उत्तरदायित्वों का पालन करें। किसी भी प्रकार की समस्या आने पर सूचना दें। बैठक में जोनल, सेक्टर एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट से लेकर केन्द्र व्यवस्थापक, अतिरिक्त केन्द्र व्यवस्थाप सहित एएसपी (पूर्वी) पवन गौतम, बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी, समस्त एसडीएम, सीओ आदि मौजूद रहे।

सीसीटीवी की निगरानी में होगी परीक्षा
डीएम ने हर सेक्टर व जोन के लिए एक-एक मजिस्ट्रेट नामित किया है। इनके अलावा परीक्षा केन्द्रों पर केन्द्र व्यवस्थापक के साथ अतिरिक्त केन्द्र व्यवस्थापक एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट भी मौजूद रहेंगें। प्रश्न पत्र खुलने से लेकर उत्तर पुस्तिकाएं जमा होने तक की प्रक्रिया सीसीटीवी की निगरानी में होगी। संपूर्ण प्रक्रिया की दो-दो सीडी तैयार कर डीआईओएस कार्यालय पर देनी होगी।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: खेती की जमीन हथियाना चाहते थे चचेरे भाई, इसलिए देवेंद्र को मार डाला

संबंधित समाचार