बहराइच: हल्दी रस्म के दौरान टूटी रेलिंग, मची चीख पुकार, दूल्हा समेत तीन घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। बहराइच शहर के नाजिरपुरा मोहल्ले में हल्दी रस्म का कार्यक्रम मंगलवार रात को चल रहा था। इसी दौरान छत पर बनी ईंट की रेलिंग टूट गई। जिसमें दूल्हा समेत तीन घायल हो गए। हादसे में घायल लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोतवाली नगर के मोहल्ला नाजिरपुरा निवासी अनस की शादी होनी है। 

cats

इसके लिए मंगलवार रात को हल्दी रस्म का कार्यक्रम चल रहा था। अनस को महिलाएं हल्दी लगा रही थीं। इसी दौरान रात नौ बजे दीवाल की रेलिंग टूटकर गिर गई। जिसकी चपेट में आने से दूल्हा अनस और दो महिलाएं घायल हो गई। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

जिला अस्पताल में सभी का रात में ही इलाज शुरू हुआ। हादसे के बाद भगदड़ मच गई। घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। कोतवाल आरके सिंह ने बताया कि रेलिंग टूटने से हादसा हुआ है। कुछ लोगों को चोट आई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें:-ममता बनर्जी ने महाकुंभ को बताया 'मृत्यु कुंभ', भड़क संत समाज, कहा- वह बंगाल को दूसरा बांग्लादेश बनाना चाहती हैं

 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

'ऑपरेशन क्लीन स्वीप' : दिल्ली पुलिस ने द्वारका में अवैध रूप से रह रहे 130 विदेशियों को भेजा वापस
Stock market closed: शेयर बाजारों में भारी गिरावट...610 अंक लुढ़का सेंसेक्स, 26,000 अंक से नीचे आया निफ्टी 
राज्यसभा में हंगामा: टोल जाम, सर्वाइकल कैंसर और धरोहर स्थलों की बदहाली पर सांसदों ने घेरा सरकार को
संसद में वंदे मातरम् पर चर्चा जारी : अनुराग ठाकुर बोले- हमें वंदे मातरम् से ‘एनर्जी’ मिलती है, कांग्रेस को इससे ‘एलर्जी’ होती है
जिम्मेदारी से करें ट्रैफिक नियमों का पालन: यूपी में लापरवाह चालकों को पांच से ज्यादा बार ट्रैफिक नियम तोड़ने पर होगी Insurance Premium वृद्धि