Sitapur Police: पुलिस अधीक्षक ने चार उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र बदले, देखें लिस्ट
सीतापुर। सीतापुर जिले में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने चार उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। यह फेरबदल प्रशासनिक व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए किया गया है। उपनिरीक्षक प्रताप कुमार गुप्ता को प्रभारी चौकी मदरन बिहार से पुलिस लाइन भेजा गया है।
उपनिरीक्षक कौशल किशोर टिवंकल को प्रभारी चौकी सिधौली कस्बा से पुलिस लाइन स्थानांतरित किया गया है। उपनिरीक्षक दिनेश कुमार सिंह को पीआरओ पुलिस अधीक्षक से महमूदाबाद कोतवाली की पैंतेपुर चौकी स्थानांतरित किया गया है। उपनिरीक्षक आशीष तिवारी को प्रभारी चौकी पैंतेपुर से प्रभारी चौकी मदरन बिहार, थाना रामकोट के रूप में तैनात किया गया है।
