Muzaffarnagar News: दलित युवक की चाकू घोंपकर हत्या, गांव में तनाव, पुलिस तैनात

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जिले के शाहदाबर गांव में बुधवार को 35 वर्षीय एक दलित व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि अमित बाल्मीकि नाम के व्यक्ति के शव को बुढाना पुलिस थाने के अंतर्गत शाहदाबर गांव से बरामद किया गया। 

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) गजेंद्र पाल सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा, ‘‘शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच जारी है। मृतक के परिवार की शिकायत के आधार पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है।" 

मृतक के रिश्तेदारों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, अमित बाल्मीकि घर लौट रहा था, तभी बुधवार सुबह छविंदर नामक एक संदिग्ध ने उस पर हमला करके चाकू घोंप दिया। पुलिस ने बताया कि उसने छविंदर की तलाश शुरू कर दी है, जो अभी फरार है। सीओ ने बताया कि घटना के बाद शाहदाबर गांव में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एहतियात के तौर पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।  

यह भी पढ़ें:-बहराइच में इंसानियत शर्मसार: नवजात बच्ची को मां ने ठुकराया, पुलिस चौकी के निकट फेंका, पुलिसकर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती

 

संबंधित समाचार