मुरादाबाद : छेड़छाड़ के विरोध पर छात्राओं पर कार चढ़ाने वाला चौथा आरोपी गिरफ्तार 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। छेड़खानी के विरोध पर स्कूली छात्राओं पर कार चढ़ाने के आरोपी रेलवे ठेकेदार के बेटे यश सिरोही को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी ने जल्द अरेस्ट नहीं होने पर थाना प्रभारी को कार्रवाई की चेतावनी दी थी। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया है। जबकि मामले में मुख्य आरोपी बताया जा रहा है। पीलीभीत में तैनात दरोगा का बेटा दिव्यांशु अभी तक फरार है। पुलिस टीमें उसे खोजने में जुटी हैं।

सूत्रों का कहना है कि बेटे के गिरफ्तारी स्टे के लिए दरोगा ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। वहीं इस मामले में घायल हुई 6 छात्राओं में से 2 की हालत अभी भी नाजुक है। एक छात्रा शहर के निजी अस्पताल के आईसीयू में तो एक दूसरी दिल्ली में एक प्राइवेट हॉस्पिटल के आईसीयू में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही है। दो छात्राएं मंगलवार को एंबुलेंस में 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं देने पहुंची थीं।

घटना में मल्टीपल फ्रेक्चर ही वजह से ये छात्राएं बेड पर हैं। उठने और चलने फिरने में असमर्थ होने की वजह से सीबीएसई ने इन छात्राओं को एंबुलेंस में ही परीक्षा देने और राइटर की हेल्प लेने की अनुमति दी है।

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : मार्च के अंत तक चकाचक हो जाएंगी महानगर की सड़कें, नगर आयुक्त की दो टूक- कार्य में शिथिलता कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे

संबंधित समाचार