मुरादाबाद : मार्च के अंत तक चकाचक हो जाएंगी महानगर की सड़कें, नगर आयुक्त की दो टूक- कार्य में शिथिलता कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे
नगर आयुक्त ने पॉटहोल रिपेयरिंग मशीन से सभी सड़कों के गड्ढे भरने का दिया है निर्देश, कहा मार्च के बाद नगर निगम की सड़कों पर गड्ढा दिखने पर होगी कार्रवाई
मुरादाबाद, अमृत विचार। वित्तीय वर्ष के आखिर मार्च तक महानगर की सड़कें गड्ढामुक्त होकर और टूटी सड़कों की मरम्मत कराकर चकाचक कर दी जाएंगी। जो सड़कें टूटी हैं और उनकी मरम्मत के लिए टेंडर प्रक्रिया को भी अंतिम रूप दिया गया है। वहीं पिछले साल फरवरी में खरीदी गई पॉट होल मशीन से भी महानगर में सड़कों के गड्ढे भरने में तेजी आई है।
महानगर में महानगर में 600 से अधिक गड्ढों की मरम्मत पिछले साल खरीदी गई पॉट होल मशीन से हो चुकी है। राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (एनसीएपी) के अंतर्गत इंडियन रोड कांग्रेस(आईआरसी) और सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट( सीआरआरआई) द्वारा मान्यता प्राप्त इस अत्याधुनिक पॉटहोल रिपेयरिंग मशीन से सड़कें अब अधिक सुरक्षित व टिकाऊ बन रही हैं। वहीं महानगर के जिन वार्डों या प्रमुख सड़कें टूटी हैं उनकी मरम्मत के लिए टेंडर प्रक्रिया को भी तेजी से पूरी कराकर काम शुरू कराने पर नगर निगम प्रशासन का जोर है।
इन दिनों महानगर की प्रमुख व आंतरिक सड़कों की मरम्मत व उन्हें गड्ढामुक्त करने में निगम प्रशासन लगा है। नगर आयुक्त ने दो टूक कहा है कि सड़कों व नालियों की मरम्मत कार्य में शिथिलता कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। जो भी सड़कें मरम्मत करानी है उसे हर हाल में 31 मार्च से पहले पूरा करा लें। वहीं मुख्य अभियंता निर्माण दिनेश चंद्र सचान का कहना है कि जर्जर व टूटी सड़कों की मरम्मत कराई जा रही है। नाला निर्माण के साथ ही सड़कों की मरम्मत कराने के कार्य को प्राथमिकता दी जा रही है। सड़कों के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया को भी पूरा कराकर जल्द काम शुरू कराया जा रहा है। इसकी नियमित मानीटरिंग भी निरीक्षण में किया जा रहा है। नगर निगम की अंदरूनी सड़कें हर हाल में मरम्मत करा दी जाएंगी। जिससे नागरिकों को सहूलियत हो सके।
