Moradabad News : देश के जवानों की वीरगाथा व शौर्य का साक्षी बना दिल्ली रोड, प्रदेश के महानगरों में विकास के नये आयाम गढ़ रहा मुरादाबाद

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

दिल्ली रोड पर डॉ. एपीजे अब्दुल कलॉम स्मारक पर दिखेगा देश के मिसाइल क्रांति की झलक,

वॉर मेमोरियल के अलावा दिल्ली रोड पर सड़क किनारे आजादी के दीवानों व सेना के जवानों के शौर्य का दीवारों पर अंकित है विवरण

मुरादाबाद, अमृत विचार। देश के वीर जवानों की शौर्यगाथा व देश के मिसाइल क्रांति का साक्षी महानगर का दिल्ली रोड बना है। इस रोड पर आने जाने वालों की अपने देश के गौरवगाथा की स्मृतियां ताजी हो रही हैं। इसमें वॉर मेमोरियल के अलावा दिल्ली रोड पर ही बन रहे डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम स्मारक पर देश के मिसाइल मैन के नाम से मशहूर पूर्व राष्ट्रपति के मिसाइल क्रांति के साक्षी भी लोग बनेंगे।

नगर निगम व स्मार्ट सिटी की ओर से महानगर का दिल्ली रोड देश के जवानों के शौर्य की स्मृतियों को ताजा कराने का साक्षी बन रहा है। इसके अलावा इसी मार्ग पर पूर्व राष्ट्रपति व देश में मिसाइल क्रांति के जनक डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम स्मारक पर लोगों को जल्द ही मिसाइल क्रांति की झलक दिखेगी। दिल्ली रोड पर निर्माणाधीन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम स्मारक का निरीक्षण कर नगर आयुक्त ने कार्य में तेजी लाने का भी निर्देश दिया। जिसके बाद इस कार्य के जल्द पूरा होने से दिल्ली की ओर से आने जाने वालों को मिसाइल क्रांति का इतिहास जानने का अवसर यहां मिलेगा। 

इसके अलावा दिल्ली रोड पर वॉर मेमोरियल व संविधान पार्क का निर्माण भी 2-2 एकड़ भूमि पर बुद्धि विहार फेज-2 में कराया जा रहा है। सर्किट हाउस के गेट पर कॉकोरी ट्रेन एक्शन की यादें भी लोगों के जेहन में ताजा हो रही हैं। वहीं संविधान पार्क और वॉर मेमोरियल का कार्य भी अप्रैल में पूरा होने के बाद दिल्ली रोड देश के वीर जवानों व विश्व में भारत की बढ़ती सैन्य शक्ति के बारे में लोगों को जानने का अवसर मिलेगा। इन परियोजनाओं के कार्यों में गुणवत्ता का ख्याल रखने का निर्देश नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने दिया। उनका कहना है कि संविधान पार्क व वॉर मेमोरियल के काम में तेजी लाने का निर्देश दिया है। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम स्मारक से लोगों को मिसाइल क्रांति के गौरव की भी सुखद अनुभूति होगी।

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : कांवड़ियों के लिए कल से खुलेगा रामगंगा पुल, दोपहिया वाहन गुजर सकेंगे

संबंधित समाचार