मुरादाबाद : कांवड़ियों के लिए कल से खुलेगा रामगंगा पुल, दोपहिया वाहन गुजर सकेंगे

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

महाशिवरात्रि के लिए 20 से 26 फरवरी तक सात दिन तक खुला रहेगा पुल पर रास्ता, आज बदल जाएगा आखिरी बेयरिंग

मुरादाबाद, अमृत विचार। रामगंगा पुल की मरम्मत कार्य के दौरान 20 से 26 फरवरी तक कांवड़ियों के लिए पुल पर पैदल और दो पहिया वाहनों को रास्ता दिया जाएगा। इसके लिए कार्यदायी संस्था ने 20 फरवरी से पहले पुल की ऊपरी सतह का कार्य करने के लिए मजदूर बढ़ा दिए हैं। लोक निर्माण विभाग के जेई अमित कुमार की देखरेख में चल रहे मरम्मत कार्य में पुल के नीचे का कार्य में केवल एक बेयरिंग बदलना रह गया है। जो 19 फरवरी को बदल दिया जाएगा।

रामगंगा पुल की मरम्मत का कार्य कर रही गाजियाबाद की सनराइज के मैकेनिकल इंजीनियर अनुज शर्मा ने बताया कि पुल के 13 बेयरिंग बदले जा चुके हैं। एक बेयरिंग बुधवार को बदल दिया जाएगा। महाशिवरात्रि पर आने वाले कांवड़ियों को और उनके दोपहिया वाहनों को रास्ता देने के लिए ऊपरी सतह का कार्य जल्द निपटाने के लिए मजदूर बढ़ा दिए गए हैं। जहां पहले दो टेक्निशियन काम कर रहे थे, वहीं अब 4 टेक्निशियन से काम लिया जा रहा है। 13 मजदूर भी बढ़ा दिए गए हैं। हालांकि पुल की मरम्मत का कार्य पूरा होने में अभी 20 से 25 दिन और लगेंगे। लेकिन, कांवड़ियों के लिए अभी फिलहाल पुल की सड़क को दोपहिया और पैदल चलने लायक किया जाएगा। 

हालांकि सात दिन लेबर पुल के नीचे हुई टचिंग का कार्य करेगें। सात दिन बाद पुल के ऊपर पांचों एक्सपेंशन ज्वाइंट पर आरसीसी सीमेंट की लेयर बिछाई जाएगी। बता दें कि महाशिवरात्रि पर बड़ी संख्या में बरेली, रामपुर व आसपास के क्षेत्रों के शिवभक्त भगवान भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए हरिद्वार और ब्रजघाट से पवित्र गंगा जल लेकर आते हैं। कांवड़ियों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए रामगंगा पुल को मरम्मत कार्य के दौरान 20 से 26 फरवरी तक खोला जाएगा।

कांवड़ियों की यातायात व्यवस्था में एसपी ट्रैफिक ने 28 प्वाइंटों पर लगाई ड्यूटी
महाशिवरात्रि के लिए अब सड़कों पर कांवड़ियों को सुरक्षित निकालने के एसपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र गंगवार ने ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी प्लान तैयार कर जारी दिया। यातायात प्रभारी अनुराधा सिंघल ने बताया कि कांवड़ियों को सुरक्षित ढंग से निकालने के लिए ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी 28 प्वाइंटों पर तय की गई है।इसमें प्रत्येक ट्रैफिक पुलिसकर्मी की 12 घंटे की ड्यूटी लगाई है। सुबह की पाली में 8.00-20.00 बजे तक और रात की पाली में रात 20.00 बजे से सुबह 8.00 बजे तक ड्यूटी निर्धारित की है। कांवड़ियों सुरक्षा के लिए 28 प्वाइंटों पर ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें जीरो प्वाइंट दलपतपुर, पुराना टोल प्लाजा द्वितीय पाली, पाकबड़ा होटल रेजीडेंसी, डींगरपुर मोड़, टीएमयू के सामने फ्लाईओवर, टीएमयू पुल के नीचे, कैलसा मोड़,अमरोहा बार्डर सीएनजी पंप, लाकडी तिराहा, फव्वारा चौक, पीलीकोठी चौराहा, हरथला, कोठीवाल डेंटल कॉलेज, शेरूवा धर्मपुर चौराहा, धारक नंगला, कैच की पुलिया, किसान तिराहा छजलैट, उमरी चौराहा, हनुमान मूर्ति, काशीपुर तिराहा, कोहिनूर तिराहा, आजाद नगर मोड़, गांगन तिराहा संभल रोड पर ड्यूटी लगाई गई है।

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : एंबुलेंस में परीक्षा देने पहुंची रईसजादों की कार से घायल छात्राएं, अभी भी हैं आईसीयू में भर्ती

संबंधित समाचार