कानपुर में महापौर ने वार्ड 27 में शिविर लगाकार सुनी समस्याएं: नानकारी में नालों पर लगे अतिक्रमण जल्द होगे ध्वस्त...
कानपुर, अमृत विचार। वार्ड 27 नानकारी में समाधान शिविर में अतिक्रमण की सबसे ज्यादा समस्याएं आईं। स्थानीय लोगों ने बताया कि नालों, नालियां और पुलिया पर कब्जों की वजह से जलभराव होता है। इसपर महापौर ने अधिकारियों से अभियान चलाकर नालों के ऊपर के कब्जे हटाने के निर्देश दिये।
महापौर आपके वार्ड कार्यक्रम मे समाधान शिविर वार्ड 27 प्रधान गेट नानकारी में हुआ। जिसमें महापौर प्रमिला पाण्डेय ने क्षेत्रीय समस्याओं को त्वरित निस्तारित करने के निर्देश दिये। शिविर में क्षेत्र में होने वाले जल भराव व साफ सफाई की समस्याएं भी पहुंची। जिसपर महापौर ने समबन्धित अधिकारियों को तत्काल निवारण का आदेश दिया।
महापौर आपके वार्ड कार्यक्रम में कुल 15 समस्याएं आईं जिसपर महापौर ने 6 समस्याओं का तत्काल निस्तारण कराया। इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद सुनील कुमार पासवान व अन्य मौजूद रहे। महापौर ने बताया कि शुक्रवार को दो शिविर लगेंगे। सुबह 11.30 बजे वार्ड 28 के भगत सिंह पार्क पालिका बाजार रोड में और दूसरा कार्यक्रम वार्ड 29 इमली के पेड़ के पास ओमपुरवा में होगा।
ये भी पढ़ें- कानपुर के सजेती में युवक की गोली मारकर हत्या: पुराने विवाद में घटना की बात आ रही सामने, पुलिस मौके पर पहुंची...
