कानपुर के सजेती में युवक की गोली मारकर हत्या: पुराने विवाद में घटना की बात आ रही सामने, पुलिस मौके पर पहुंची...
कानपुर, अमृत विचार। सजेती थानाक्षेत्र में एक युवक की मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना के बाद से ही गांव में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। सूचना पाकर एसीपी, सजेती व रेवना पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं, घटना से गुस्साए मृतक के परिजनों ने आरोपियों के घर में घुसकर मारने का प्रयास किया। हालांकि पुलिस ने सभी को घेराबंदी कर घुसने से मना कर दिया।
दौलतपुर गांव निवासी रवि यादव पुत्र गुरु प्रसाद यादव 21, शुभम तिवारी पुत्र बबलू तिवारी के बीच विवाद हो गया और मारपीट हो गई। जिससे शुभम तिवारी ने ने रवि यादव के कनपटी पर कट्टा लगाकर फायर कर दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
युवक की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने आरोपी शुभम के घर में घेराबंदी कर बाहर निकालने के लिए प्रयास कर रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस मृतक के मृतक के परिजनों को समझ कर घर से अलग करने का प्रयास कर रही है। मौके पर एडीसीपी मनोज कुमार, एसीपी रंजीत कुमार सहित कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद है।
ये भी पढ़ें- देहाती लड़के से परिजनों ने तय कर दी शादी...फतेहपुर में वापस लौटी बारात: बारातियों ने भाग कर बचाई जान, दुल्हन बोली...
