इटावा में सड़क हादसों में दंपति सहित चार की मौत, एक घायल: पति रिटायर्ड वन निरीक्षक व पत्नी रिटायर्ड नर्स थी...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

इटावा, अमृत विचार। जिले के अलग-अलग स्थानों पर हुए दो सड़क हादसों में दम्पति सहित चार लोगों की मौत हो गई। जबकि एक युवक घायल है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर उन्हें पोस्ट मार्टम के लिए भेजा दिया। उनकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

बकेवर थानाक्षेत्र के अंतर्गत हाइवे पर महेवा कस्बा के पास ओवर व्रिज पर हुआ। जहां औरैया की ओर से बाइक से आ रहे दम्पति को पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनों सड़क पर जा गिरे। तभी पीछे से आ रहे वाहन ने दोनों को कुचल दिया। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां डाक्टरों ने उनके मरने की पुष्टि कर दी। 

सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मोहल्ला मुन्नी अड़्डा निवासी रिटायर्ड वन दरोगा लक्ष्मी नारायण 61 वर्ष पुत्र राम किशन अपनी पत्नी रिटायर्ड नर्स मिथेलश कुमारी के साथ बाइक से अपने रिश्तेदार की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए कानपुर गए थे। शादी में भाग लेने के बाद बुधवार को दोनों बाइक से अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक हाईवे पर महेवा ओवरव्रिज के पास पहुंची तभी पीछे से किसी वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। 

टक्कर लगने से दोनों सड़क पर जा गिरे, पीछे से आ रहे किसी वाहन ने दोनों को रौंद दिया। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी मिलने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को जिला अस्पताल भिजवाया। दोनों की मौत की खबर मिलने से परिवार में कोहराम मच गया। मृतक अपने तीन पुत्र व दो पुत्रियों को रोता बिलखता छोड़ गए।  

ट्रक की चपेट में आने से मां-बेटी की मौत, पति घायल 

फ्रेंड्स कालोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत समृद्वि हॉस्पिटल के पास हादसा हो गया। तेजी से आ रहे ट्रक ने बाइक में अक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार मां बेटी की मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने पोस्ट मार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। 

इकदिल कस्बा के मोहल्ला कायस्थान निवासी अजीत पुत्र शिशुपाल अपनी पत्नी डॉली व पुत्री सौम्या के साथ बाइक से अपनी रिश्तेदारी में फर्रुखाबाद में एक शादी में शामिल होने के लिए गए थे। 

वहां से वापस घर लौटते समय समृद्वि हॉस्पीटल के पास उनकी बाइक में ट्रेन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में डाली व सौम्या की मौत हो गई, जबकि अजीत गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मां बेटी की मौत से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शवों का पोस्ट मार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।

ये भी पढ़ें- कानपुर मेडिकल काॅलेज में छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या: मृतक औरैया जिले का रहने वाला...पुलिस अन्य छात्रों से कर रही पूछताछ

संबंधित समाचार