कानपुर में 12 क्विंटल मिलावटी खोवा बरामद: खाद्य विभाग की टीम ने पिकअप रोककर भरे सैंपल, चालक बोला- इटावा से शहर लाए
कानपुर, अमृत विचार। होली त्यौहार से पहले नकली खोवे का व्यापार चालू हो गया है। कानपुर के टाटमिल चौराहे पर लगभग 12 क्विंटल नकली खोवा पकड़ा गया। खाद्य विभाग की टीम ने शक के आधार पर पिकअप को टाटमिल चौराहे पर रोका तो गाड़ी में भरी बोरियों में नकली खोवा मिला। बोरियों से सैंपल भर लिए गए। गाड़ी के चालक ने बताया कि वह इटावा से खोवा लाकर शहर के हूलागंज मार्केट में बेचने लाया था।
