Lucknow News : पढ़ाने के बहाने ले गया, मेरठ में दुकान पर बनाया बंधक, जलने से मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Amrit Vichar, Lucknow : आश्रम पद्धति के स्कूल में शिक्षा दिलाने के बहाने से 12 साल के किशोर को परिचित घर से ले गया। शिक्षा के बजाए किशोर को मेरठ स्थित स्वीट्स दुकान पर बंधक बना कर सुबह से रात तक मजदूरी कराई गई। गलती पर किशोर को पीटा गया। मालिकों की लापरवाही से किशोर खौलते दूध की कड़ाही में गिर कर झुलस गया। इलाज के बजाए किशोर को दुकान में ही रखा गया। हालत बिगड़ने पर परिवार को सूचना दी गई। आरोपियों ने आनन-फानन में प्राइवेट टैक्सी बुक करा कर किशोर परिवार संग लखनऊ भेज दिया। 12 दिन बाद किशोर की केजीएमयू में मौत हो गई। मां ने मदेयगंज थाने में परिचित और पिता-पुत्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर मदेयगंज राजेश सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

खदरा निवासी शोभा देवी ने बताया कि मेरठ निवासी परिचित राहुल अक्टूबर 2024 में घर आया था। उसने बेटे शुभम कुमार (12) का दाखिला संत बाबा रामपाल आश्रम सोनीपत में कराने का झांसा दिया। समझाया कि आश्रम पद्धति के स्कूल में शिक्षा पूरी होने से पहले घर वालों से मिलने नहीं दिया जाता। बच्चे के भविष्य को देखते हुए शोभा उसे भेजने को तैयार हो गई। राहुल शुभम को साथ लेकर चला गया। इसके बाद बेटे से कोई बात नहीं हुई। सोनीपत की बजाए आरोपी शुभम को जगह मेरठ ले गया। वहां कंकरखेड़ा स्थित चंद्रवंशी स्वीट्स के मालिक विनोद यादव और उसके बेटे रोहित यादव के हवाले कर दिया। पिता-पुत्र किशोर को बंधक बनाकर मजदूरी कराने लगे। मामूली गलती पर शुभम को बुरी तरह पीटते थे। 4 नवंबर को शोभा को फोन पर सूचना मिली कि शुभम कंकरखेड़ा स्थित मिठाई की दुकान में काम करते वक्त खोलते दूध की कड़ाही में गिर गया है। आप जल्दी आ जाओ। शोभा पति शिवकुमार के साथ चंद्रवंशी स्वीट्स पहुंची। वहां पता चला कि बेटे से मजदूरी कराई जा रही थी। गम्भीर रूप से जलने के बाद उसे इलाज नहीं कराया गया। वह दुकान में ही चारपाई पर पड़ा कराह रहा था। विनोद यादव और रोहित ने शुभम को लखनऊ ले जाने का दबाव डाला। प्राइवेट गाड़ी बुक कराकर परिवार के साथ उसे लखनऊ भेज दिया।

पुलिस ने टरकाया, कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट

शोभा ने बेटे को 7 नवंबर को राजधानी स्थित सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया। हालत में सुधार नहीं होने पर 12 नवंबर को केजीएमयू रेफर किया गया, वहां 16 नवंबर को शुभम की मौत हो गई। बेटे की मौत के बाद शोभा ने मदेयगंज थाने में लिखित शिकायत की। जिसपर पुलिस ने उसे टरका दिया। सुनवाई न होने पर कोर्ट में अर्जी दायर की। जहां से आदेश मिलने के बाद पुलिस ने राहुल, विनोद यादव और उसके बेटे रोहित के खिलाफ लापरवाही से मौत, मानव तस्करी, बंधक और बाल श्रम अधिनियम समेत गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

यह भी पढ़ें- Lucknow News : प्रेमिका को शादी का झांसा देकर आठ वर्ष से ऑटो चालक करता रहा शारीरिक शोषण

 

संबंधित समाचार