Lucknow News : प्रेमिका को शादी का झांसा देकर आठ वर्ष से ऑटो चालक करता रहा शारीरिक शोषण

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Amrit Vichar, Lucknow :  शादी का झांसा देकर आठ साल तक ऑटो चालक ने युवती का यौन शोषण किया। शादी का दबाव बनाने पर आरोपी ने इंकार कर दिया। पीड़िता ने पीजीआई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर महज 4 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पीजीआई इंस्पेक्टर रवि शंकर त्रिपाठी ने बताया कि मूल रूप से कैसरबाग के खंदारी बाजार निवासी आरोपी आलमबाग एलडीए रेलवे कॉलोनी में रहकर ऑटो चलाता है। वर्ष 2017 में पीजीआई क्षेत्र की रहने वाली किशोर से दोस्ती हुई थी। आकाश बहला फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। शादी के लिए कहने पर किशोरी के बालिग होने की बात कहता। दबाव बनाने पर दूरियां बनाने लगा। मंगलवार को शादी की बात कहने पर गाली-गलौज कर धमकाया। पीड़िता मंगलवार को पीजीआई थाने में शिकायत दी। इंस्पेक्टर ने बताया कि दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की रिपोर्ट दर्ज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मेडिकल कराकर पीड़िता को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर बयान दर्ज कराए जाएंगे।

खुद को अविवाहित बता सैन्य कर्मी BDS छात्रा का करता था यौन शोषण 

शादी का झांसा देकर 6 वर्ष तक बीडीएस की छात्रा का यौन शोषण करने वाले सैन्य कर्मी अजय कुंवर को चिनहट पुलिस ने मंगलवार को बलिया से गिरफ्तार कर लिया। शादीशुदा होने के बाद भी शादी का छात्रा से दोस्ती की थी। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

एसओ चिनहट भरत कुमार पाठक ने बताया कि बिहार के छपरा निवासी छात्रा चिनहट थाना क्षेत्र में किराए पर रहती है। बलिया की वासडीह रोड साकिन बिगही निवासी अजय कुंवर असम में सैन्यकर्मी है। वर्ष 2019 में फेसबुक पर उसने छात्रा से दोस्ती की खुद को अविवाहित बताकर प्रेम जाल में फंसाया और लखनऊ मिलने के लिए आया। शादी का झांसा देकर कई बार कमरे में रुका और दुष्कर्म किया। चुपके से वीडियो भी बना लिया था। कई बार होटलों में भी ले गया। शादी की बात कहने पर टालमटोल कर धमकाने लगा।

शादीशुदा हाेने की जानकारी पर छात्रा ने विरोध किया तो गाली-गलौज कर नंबर ब्लाक कर दिया था। डेंटल कॉजेल की छात्रा ने 24 जनवरी को चिनहट कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एसओ ने बताया कि आरोपी की लोकेशन मिलने पर टीम बलिया भेजी गई। सर्विलांस की मदद से आरोपी को बलिया के हल्दी थानाक्षेत्र से पकड़ लिया गया।

सैन्य अफसरों को भेजेंगे रिपोर्ट : जांच अधिकारी एसओ चिनहट ने बताया कि आरोपी सैन्यकर्मी अजय कुंवर की तैनाती असम में है। साक्ष्यों के साथ पूरी मामले की रिपोर्ट तैयार कर सेना के उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी, जिससे उसके खिलाफ वहां भी कार्रवाई हो सके।

यह भी पढ़ें- Lucknow News : इंदिरानहर रेगुलेटर में फंसा मिला छात्रा और अधेड़ का शव

संबंधित समाचार