रामपुर : जल्दी ही हमारे बीच होंगे अब्दुल्ला आजम -रुचि वीरा
रामपुर, अमृत विचार। मुरादाबाद की सांसद रुचि वीरा बुधवार को आजम खां के परिवार से मिलने के लिए रामपुर कोर्ट पहुंची। उन्होने पत्रकारों को बताया कि शायद ही आजाद हिन्दुस्तान में किसी पर इतने मुकदमें दर्ज हुए होंगे। जितने की आजम खां और उनके परिवार पर दर्ज हुए हैं। कहा कि जल्द ही अब्दुल्ला आजम हमारे बीच होंगे।
शत्रु संपत्ति से जुड़े मामले में बुधवार को पूर्व विधायक डॉ. तजीन फात्मा, बेटे अदीब आजम और निगहत अफलाक ने कोर्ट में सरेंडर किया था। जिसके बाद उनको अंतरिम जमानत मिल गई। इस दौरान उनसे मिलने के लिए मुरादाबाद की सांसद रुचि वीरा भी कोर्ट पहुंचीं। जहां उनके परिवार से मुलाकात की। इस मौके पर सांसद ने कहा कि हमको न्यायपालिका पर भरोसा है। खुशी की बात है कि अब्दुल्ला आजम जल्द ही हमारे बीच में होंगे। जो भी दुश्वारियां हैं उनसे जल्द ही निजात मिलेगी। आजम खां का राजनीति में बहुत नाम है। इतनी तादाद में शायद ही किसी पर इतने झूठे मुकदमें नहीं हुए होंगे। जितने की आजम खां और उनके परिवार पर दर्ज हुए हैं। कहा कि खुशी की बात है जो झूठे मुकदमे लिखवाए गए उनमें जमानत मिल रही।
ये भी पढ़ें - रामपुर: ड्राइवर बैक कर रहा था ट्रक...पहिए के नीचे दबकर हेल्पर की दर्दनाक मौत
