राजस्व नहीं देने वाले दुकानदारों पर एफआईआर करने के निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

रुद्रपुर, अमृत विचार: जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने आबकारी विभाग के राजस्व वसूली की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी को जो भी बकायेदार हैं उनसे वसूली के लिए राजस्व विभाग से समन्वय स्थापित कर वसूली करने के निर्देश दिए।


बुधवार को कैंप कार्यालय में बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्व में जिन मदिरा की दुकानदारों द्वारा फर्जी कागजात लगाकर दुकानें ली थी और दुकानों का राजस्व नहीं दिया है। उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि मदिरा की जिन दुकानदारों द्वारा राजस्व जमा नहीं किया जा रहा है उन मदिरा दुकानों का नवीनीकरण भी न किया जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी, अपर आयुक्त आबकारी डीएस गर्ब्याल, संयुक्त निदेशक आबकारी टीके पंत, ओसी गौरव पांडेय, जिला आबकारी अधिकारी एनआर जोशी आदि उपस्थित थे।