मुरादाबाद: कारखाने की दीवार तोड़कर चोरी किया हजारों का माल, पांच पर रिपोर्ट दर्ज
मुरादाबाद, अमृत विचार। नागफनी थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद है देर रात पॉलिश की कारखाने की दीवार तोड़कर मशीनों सहित पीतल का रखा 130 किलोग्राम माल चोर अपने साथ ले गए विरोध करने पर दबंगों ने पीड़ित के साथ जमकर मारपीट की है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर 5 के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।
नागफनी थाना क्षेत्र के मोहल्ला कूंचा दर्जियान बारादरी निवासी हसीन अहमद पीतल कारखाना चलाते हैं। पुलिस को दी गई तहरीर में हसीन अहमद ने बताया कि बीती 10 फरवरी को वह कारखाना बंद करके घर चले गए थे। अगले दिन सुबह जब कारखाना खोलने पहुंचे तो दरवाजे पर लगा ताला गायब था और उसमें दूसरा ताला लगा था। हसीन अहमद ने आरोप लगाया कि पड़ोसी जुम्मन, उसके बेटे चमन व कमर और भाई भुल्लर व मोहम्मद अली ने 10 फरवरी की रात अपने घर की दीवार तोड़कर पॉलिश होने आया 130 किलो पीतल का सामान, पॉलिश की मशीन, दो पंखे, बिजली का कॉमर्शिलय मीटर और पॉलिश के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला करीब 15 हजार रुपये का सामान चोरी कर लिया। बाद में दरवाजा बंद करके दीवार लांघकर अवैध रूप से कब्जा कर लिया।
पीड़ित के अनुसार उसने इसका विरोध किया तो गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिया। बाद में पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह 42 साल से कारखाना चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था। लेकिन आरोपियों ने उसके कारखाना में चोरी करके उसमें कब्जा भी कर लिया। इस मामले में थाना प्रभारी सुनील कुमार कहना है कि तहरीर के आधार पर पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ चोरी और धमकी देने का रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही। जांच जो भी तथ्य सामने आएगा उसके आधार कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें - मुरादाबाद: कांग्रेस कार्यालय को गिराने की साजिश करने वाले के खिलाफ कारवाई की मांग, सौंपा ज्ञापन
