बदल रहे मौसम में बाल दमा के साथ ही दस्त से बच्चे परेशान, ऐसे रखें ख्याल...

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार: बदल रहे मौसम में बाल दमा के साथ ही बच्चों को सर्दी, खांसी के साथ ही दस्त की भी परेशानी हो रही है। डॉक्टरों के अनुसार माता-पिता को बच्चों के खान-पान पर ध्यान रखने की जरूरत है। 
इन दिनों एलर्जी की समस्या बढ़ जाती है। मौसम में दिन के समय गर्म हो रहा है तो रात के समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इस तरह के मौसम में एलर्जी की वजह से सर्दी, खांसी, जुकाम और बुखार की दिक्कत बच्चों में बढ़ जाती है। खांसी जब बढ़ जाती है तब यह कभी-कभी बाल दमा के रूप ले लेती है। जिसे ठीक होने में समय लग रहा है।  

राजकीय मेडिकल कॉलेज की बाल रोग विभाग की अध्यक्ष डॉ. ऋतु रखोलिया ने बताया कि बाल दमा को सही होने में कुछ समय लगता है। बच्चों को एंटीबॉयोटक भी देनी पड़ रही है। साथ ही इन दिनों बच्चों को दस्त की समस्या भी हो रही है। इसमें खान-पान की दिक्कतें जिम्मेदार हैं और साथ ही वायरल की वजह से भी बच्चों को दस्त आ रहे हैं।

बच्चों को ऐसे रखें ध्यान-
1-गर्म कपड़े जरूर पहनाएं।
2-बाहर की चीजें खाने को न दें।
3-बच्चों को साफ पानी ही पिलाएं।
4-तरल पदार्थ पीने को देते रहें।
5-बच्चों को स्वच्छता के नियम सिखाएं।

संबंधित समाचार